पटना: बिहार में सियासी हलचल के बीच सीएम नीतीश कुमार के पाला बदलने के कयासों पर विराम लग गया है. सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादवके ऑफर वाले प्यार को ठुकरा दिया है. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने लालू यादव ऑफर वाले बयान को लेकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद का कोई ऑफर किसी काम नहीं आने वाला है. किसी भी तरह का वह ऑफर कर दें उससे लालू को कोई फायदा नहीं होने वाला है. हम लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे.
शाहनवाज ने लालू पर साधा निशाना: शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लालू यादव अपने बयान में कह रहे हैं कि वह नीतीश कुमार को माफ कर देंगे. आप समझ लीजिए नीतीश कुमार ने क्या गलती की है कि उन्हें वह माफ करने की बात कर रहे हैं. गलती तो बिहार के जनता के साथ लालू यादव ने किया था. लालू यादव के समय में जंगल राज बिहार में था. उस जंगल राज को खत्म मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने किया था तो लालू यादव को जनता से माफी मांगनी चाहिए. विधानसभा चुनाव में फिर से एनडीए की सरकार बिहार में बनेगी.