पटनाः राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के लिखे पत्र पर जन सुराज ने पलटवार किया है. सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया गया- 'जन सुराज पार्टी बनने की घोषणा भर से बिहार का सबसे मजबूत दल होने का दावा करने वाली RJD की घबराहट देखिए. बेचारे अपने दल में मची अफरा-तफरी और RJD छोड़कर जाने वाले नेताओं को रोकने के लिए अपने ही नेताओं और कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे हैं. भय और अपराध की राजनीति इनकी फितरत है. पहले बिहार की जनता ने छोड़ा अब दल के कार्यकर्ता और नेता छोड़ रहे हैं.'
"प्रशांत किशोर 2025 में बिहार के सभी बड़ी राजनीतिक दलों के लिए चुनौती बनते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसका एक स्वरूप जगदानंद सिंह का पत्र दिख रहा है. बिहार की सबसे बड़ी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा यह पत्र लिखना यह राजद की घबराहट दिखाई पड़ती है. जन सुराज 2025 में सभी बड़े राजनीतिक दलों के लिए बड़ा डेंट करता हुआ दिखाई पड़ रहा है."- रवि उपाध्याय, राजनीतिक विश्लेषक
जन सुराज किसी की B टीम नहींः जन सुराज के संस्थापक सदस्यों में से एक आरके मिश्रा ने कहा कि जन सुराज एक विचारधारा है. जिसका उद्देश्य है एक वैकल्पिक मंच देना. बिहार के अच्छे और सच्चे लोग जो बिहार की तरक्की चाहते हैं, वह इस मंच के माध्यम से नए विकल्प देने की तैयारी कर रहे हैं. आरके मिश्रा ने कहा कि जन सुराज किसी भी पार्टी की B टीम नहीं हो सकती. जो भी दल जन सुराज को किसी अन्य पार्टी की भी टीम बता रहा है, यह बिहार के लोगों का अपमान कर रहा है. जगदानंद सिंह के द्वारा जारी इस पत्र पर अब राजद के कोई भी नेता खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं. कई नेताओं से इस संबंध में बातचीत करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी इस मामले पर कुछ नहीं कहना है.
बीजेपी ने राजद और PK पर साधा निशानाः बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि प्रशांत किशोर अभी राजनीति में नव सीखिए हैं. प्रशांत किशोर कुछ दिन पहले तक प्रशांत किशोर सिर्फ दूसरे दलों को सलाह देते थे, अब प्रशांत किशोर पहली बार राजनीति की दरिया में तैरने के लिए उतरे हैं. कुंतल कृष्ण ने कहा कि जगदानंद सिंह के पत्र में प्रशांत किशोर को बीजेपी की टीम कहना प्रशांत किशोर के लिए गौरव की बात है. बीजेपी को किसी भी B टीम की जरूरत नहीं है. राजद अध्यक्ष का प्रशांत किशोर के ऊपर लिखा हुआ पत्र यह साबित करता है कि राजद संगठनात्मक रूप से कमजोर हो गया है. अब आरजेडी को बीजेपी के बाद तथाकथित बीजेपी की B टीम से भी डर लगने लगी है.