बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शहर हो या गांव आपात स्थिति में 20 मिनट में पहुंचेगी बिहार पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस - एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार

Bihar Police Dial 112: सरकार बिहार पुलिस को लगातार अपग्रेड कर रही है. अब डायल 122 पर कॉल करने से शहर हो या गांव सभी जगह मात्र 20 मिनट में पुलिस पहुंच जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार पुलिस डायल 112
बिहार पुलिस डायल 112

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 23, 2024, 5:11 PM IST

एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार

पटनाःबिहार पुलिस की ओर से लगातार बेहतर सेवा देने के लिए कई सारी योजनाएं लायी जा रही है. हाल में ही बिहार पुलिस को 350 चार पहिया वाहन दिया गया है. उसी कड़ी में अभी और गाड़ियों का क्रय किया जा रहा है. इससे डायल 112 की व्यवस्था सभी जगह उपलब्ध कराई जाएगी.

सारी सुविधा 112 पर मिलेगी: एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया किडायल 112 की टीम शहरों के साथ-साथ सुदूर गांव में भी अब 20 मिनट में पहुंच जाएगी. हर आपातकालीन सुविधाओं को डायल 112 से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसे तमाम सुविधा डायल 112 पर ही उपलब्ध हो जाएगी.

पुलिस को दी जाएगी बाइकः सरकार पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए कई तरह का प्रयास कर रही है. विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. भारी मात्रा में चार पहिया वाहन खरीदे जा रहे हैं. चार पहिया के साथ दो पहिया वाहन भी दिए जाएंगे. जिससे कम समय में दूर-दूर तक पुलिस सेवा दे सकेगी.

सेवा में पुलिस आगेः डायल 112 को 6 जुलाई 2022 को शुरू किया गया था. अभी तक 12 लाख 53000 लोगों को सुविधा प्रदान की जा चुकी है. जनवरी 2023 में प्रतिदिन लगभग 1127 कॉल डायल 112 पर आते थे. जनवरी 2024 में यह बढ़कर लगभग 3331 हो चुका है. रिस्पॉन्स टाइम काम हो गया है. अब फेज टू भी लॉन्च किया जाएगा. ग्रामीण व शहरी इलाकों में डायल 112 की टीम हर आपातकाल में मौजूद रहेगी.

"डायल 112 का अच्छा रिस्पांस है. फेज टू का भी शुभारंभ बहुत जल्द किया जाएगा. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में भी डायल 112 की सुविधा मिलेगी. लोगों से भी अपील है कि किसी भी समस्या पर 112 पर कॉल करें. 112 डायल करने पर ही फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की भी सुविधा मिलेगी."-जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

यह भी पढ़ेंःअगर आपके आसपास हो रहा है क्राइम तो 14432 नंबर पर दें जानकारी, बिहार पुलिस का नया हेल्पलाइन नंबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details