पटनाःबिहार पुलिस की ओर से लगातार बेहतर सेवा देने के लिए कई सारी योजनाएं लायी जा रही है. हाल में ही बिहार पुलिस को 350 चार पहिया वाहन दिया गया है. उसी कड़ी में अभी और गाड़ियों का क्रय किया जा रहा है. इससे डायल 112 की व्यवस्था सभी जगह उपलब्ध कराई जाएगी.
सारी सुविधा 112 पर मिलेगी: एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया किडायल 112 की टीम शहरों के साथ-साथ सुदूर गांव में भी अब 20 मिनट में पहुंच जाएगी. हर आपातकालीन सुविधाओं को डायल 112 से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसे तमाम सुविधा डायल 112 पर ही उपलब्ध हो जाएगी.
पुलिस को दी जाएगी बाइकः सरकार पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए कई तरह का प्रयास कर रही है. विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. भारी मात्रा में चार पहिया वाहन खरीदे जा रहे हैं. चार पहिया के साथ दो पहिया वाहन भी दिए जाएंगे. जिससे कम समय में दूर-दूर तक पुलिस सेवा दे सकेगी.