नालंदा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में बिहार पुलिस के सिपाही पर हत्या का आरोप लगा है. यहां एक घर में महिला की संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका शव बरामद हुआ. मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना देर रात सोहसराय थाना क्षेत्र के लोहगानी मोहल्ले की है.
बिहार पुलिस का सिपाही गिरफ्तार :घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सोहसराय थाना क्षेत्र की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है. मृतका की पहचान ओमप्रकाश दिवाकर की 24 वर्षीय पत्नी आराधना कुमारी के रूप में की गई है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
'पति ने कॉल कर बताया.. आपकी बच्ची' : मृतका की मां संजू देवी ने बताया कि मृतका के पति ने कॉल कर बताया कि आपकी बच्ची ने सुबह 11 बजे से ही कमरे का दरवाजा कर रखा है. समझाने पर भी वो नहीं मान रही है. इसके बाद हम लोग शाम 7 बजे बेटी के ससुराल पहुंचे तो घर का दृश्य देखकर दंग रह गए.
"बेटी के ससुराल में चीख पुकार मची थी. लोग रो रहे थे. हमारी बेटी के साथ मारपीट की गई, उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई है, फिर उसका शव फंदे से लटकाकर खुदकुशी का रूप दिया गया है.''- संजू देवी, मृतका की मां
5 साल पहले शादी, दहेज में 16 लाख और बाइक : मृतका के परिजनों ने बताया कि ''5 साल पूर्व 2019 में नगर थाना क्षेत्र के उपरौरा गांव निवासी आराधना कुमारी की शादी सोहसराय थाना क्षेत्र के लोहगानी मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश दिवाकर से हुई थी. दहेज में 16 लाख रुपए नगद और एक बाइक भी दिया गया था.''