बिहार

bihar

पड़ोसी राज्य झारखंड में सस्ता लेकिन बिहार में पेट्रोल-डीजल महंगा, जानें अपने शहर का रेट - PETROL DIESEL PRICE IN BIHAR

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 18, 2024, 7:55 AM IST

Bihar Petrol Diesel Price: बिहार में पेट्रोल डीजल का रेट जारी कर दिया गया है. बुधवार को जारी रेट में पेट्रोल 36 पैसा तो डीजल 34 पैसा महंगा हो गया है. जानकर हैरानी होगी की बिहार का पड़ोसी राज्य झारखंड में सस्ता पेट्रोल-डीजल मिल रहा है लेकिन बिहार में महंगा, जानें ऐसा क्यों?

बिहार में पेट्रोल डीजल का रेट
बिहार में पेट्रोल डीजल का रेट (ETV Bharat GFX)

पटनाःबुधवार को बिहार में पेट्रोल डीजल का रेट जारी कर दिए गए हैं. पेट्रोल में 36 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 107.17 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है जबकि डीजल में 34 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 93.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 105.15 और डीजल की कीमत 92.4 रुपये प्रति लीटर है. पड़ोसी राज्य झारखंड में बिहार के मुकाबले पेट्रोल डीजल काफी सस्ता है.

बिहार में पेट्रोल डीजल का रेट (ETV Bharat GFX)

आज क्या है पेट्रोल का रेट:सिवान-106.56 रुपये, पूर्णिया-106.51 रुपये, वैशाली -105.25 रुपये, औरंगाबाद-106.69 रुपये, गया-106.55 रुपये, दरभंगा-105.99 रुपये, मुजफ्फरपुर -105.93 रुपये, भागलपुर-106.58, किशनगंज-107.30 रुपये, मधुबनी-106.54, भोजपुर-105.85 रुपये, समस्तीपुर-105.54 रुपये, बेगूसराय 104.89 और बांका में 106.26 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है.

बिहार में डीजल का रेट: गया-93.32 रुपये, दरभंगा-92.78 मुजफ्फरपुर -92.72 रुपये, भागलपुर-93.33, किशनगंज-94 रुपये, मधुबनी-93.30 रुपये, भोजपुर-92.66 रुपये, समस्तीपुर-92.63 रुपये, सिवान-93.33 रुपये, पूर्णिया-93.27 रुपये, वैशाली -92.11 रुपये, औरंगाबाद-93.45, रुपये, बांका-92.74 रुपये और बेगूसराय में 91.75 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है.

बिहार में पेट्रोल डीजल का रेट (ETV Bharat GFX)

झारखंड में सस्ता हुआ तेलः आपकों बता दें कि बिहार के मुकाबले झारखंड में 9 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल सस्ता मिल रहा है. बिहार में बुधवार को 107.17 रुपये पेट्रोल मिल रहा है तो झारखंड में 98.17 रुपये लीटर पेट्रोल मिल रहा है. बिहार में डीजल 93.89 तो झारखंड में 92.92 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. ऐसा इसलिए होता है कि राज्य सरकारें ईंधन पर अलग-अलग कर लगाती हैं.

ऐसे तय होती है पेट्रोल की कीमत? : पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में वैट की दरें जोड़ने के बात तय की जाती है. राज्य सरकारें तेल की कीमतों पर अलग-अलग वैट लगाती हैं. इस वजह से अलग अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती है.

बिहार में पेट्रोल डीजल का रेट (ETV Bharat GFX)

पेट्रोल-डीजल की कीमत कैसे तय होती है? : मान लीजिए पेट्रोल और डीजल का आधार मूल्य 48 फीसदी है. इसमें एक्साइज ड्यूटी 35 फीसदी, सेल्स टैक्स 15 और कस्टम ड्यूटी 2 फीसदी जोड़ा जाता है. तेल कंपनियों का कमीशन, एंट्री टैक्स, ढुलाई का खर्च भी जोड़ा जाता है. इस आधार पर अलग अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय होती है.

पेट्रोल के भाव का ब्रेक अप (बिहार में) :अगर बिहार में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये लीटर हैं, तो इसमें डीलर को आपूर्ति होने वाला भाव करीब 52.80 रुपया, एक्साइज (केंद्र सरकार का हिस्सा) 38.50 रुपया, डीलर का कमीशन 16.50 रुपया, वैट (राज्य सरकार का हिस्सा) 2.20 रुपया और खुदरा मूल्य यानी आपको एक लीटर के लिए इतना चुकाना पड़ेगा.

बिहार में पेट्रोल डीजल का रेट (ETV Bharat GFX)

डीजल के भाव का ब्रेक अप (बिहार में) : डीजल की कीमत 90 रुपये हैं, तो इसमें डीलर को आपूर्ति होने वाला भाव करीब 43.20 रुपया, एक्साइज (केंद्र सरकार का हिस्सा) 31.50 रुपया, डीलर का कमीशन 13.50 रुपया, वैट (राज्य सरकार का हिस्सा) 01.80 रुपया और खुदरा मूल्य यानी आपको एक लीटर के लिए इतना चुकाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंःनई 2024 TVS Apache RR 310 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या हुए बदलाव और कीमत - 2024 TVS Apache RR 310 Launched

ABOUT THE AUTHOR

...view details