पटना: बिहार में आज 30 जून यानी रविवार को पेट्रोल-डीजल का दाम जारी कर दिया गया है. यहां पेट्रोल के दाम में 32 पैसे और डीजल की कीमत 30 पैसे की कमी आई है. जिसके मुताबिक आज बिहार में पेट्रोल का दाम 106.80 रुपये और डीजल की कीमत 93.54 रुपये है. बात अगर राजधानी पटना की करें तो यहां आज पेट्रोल के दाम में 24 पैसे और डीजल की कीमत में 23 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. पटना में आज भी पेट्रोल की कीमत 105.42 रुपये और डीजल का दाम 92.27 रुपये है.
आज क्या है पेट्रोल का रेट: गया-105.88 रुपये, दरभंगा-106.00 रुपये, मुजफ्फरपुर -106.00 रुपये, भागलपुर-106.10, किशनगंज-107.45 रुपये, मधुबनी-106.55, भोजपुर-105.94 रुपये, समस्तीपुर-105.42 रुपये, सिवान-106.31 रुपये, पूर्णिया-106.66 रुपये, वैशाली -105.25 रुपये, औरंगाबाद-106.84 रुपये, बांका-106.66 रुपये.
जानें डीजल का दाम:गया-92.70 रुपये, दरभंगा-92.79, मुजफ्फरपुर -92.79 रुपये, भागलपुर-92.88, किशनगंज-94.15 रुपये, मधुबनी-93.31 रुपये, भोजपुर-92.76 रुपये, समस्तीपुर-92.25 रुपये, सिवान-93.10 रुपये, पूर्णिया-93.41 रुपये, वैशाली -92.11 रुपये, औरंगाबाद-93.60 रुपये, बांका-93.41 रुपये.
कैसे तय होती है पेट्रोल की कीमत?: देशभर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में वैट की दरें जोड़ने के बात तय होती हैं. दरअसल, राज्य सरकारें तेल की कीमतों पर अलग अलग वैट लगाती हैं, इस वजह से राज्यों में तेल (पेट्रोल और डीजल) की कीमतें अलग अलग होती हैं.