पटनाः बिहार में बुधवार को पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं. बिहार में पेट्रोल 107.9 और डीजल 93.81 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. राजधानी पटना की बात करें तो यहां भी पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ है. पेट्रोल 34 पैसा सस्ता के साथ 105.36 और डीजल 31 पैसा सस्ता के साथ 92.22 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
बिहार में पेट्रोल की कीमतः अररिया 107.09, बांका 106.66, बेगूसराय 105, भागलपुर 105.78, भोजपुर 105.54, बक्सर 106.49, पूर्वी चंपारण 106.48, गया 106.25, गोपालगंज 106.64, जहानाबाद 105.74, जमुई 106.15, लखीसराय 105.63, मधेपुरा 106.14, मुंगेर 105.41, मुजफ्फरपुर 105.90, नवादा 106.08, पटना 105.36, पूर्णिया 106.66, रोहतास 106.33, सहरसा 105.97, सारण 105.84, शेखपुरा 106.36, शिवहर 106.35, पश्चिमी चंपारण 107.29 और सुपौल 106.37 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है.
बिहार में डीजल की कीमतः अररिया 93.81, बांका 93.41, बेगूसराय 91.85, भागलपुर 92.58, भोजपुर 92.38, बक्सर 93.27, पूर्वी चंपारण 93.24, गया 93.05, गोपालगंज 93.41, जहानाबाद 92.57, जमुई 92.94, लखीसराय 92.45, मधेपुरा 92.92, मुंगेर 92.24, मुजफ्फरपुर 92.70, नवादा 92.89, पटना 92.22, पूर्णिया 93.41, रोहतास 93.12, सहरसा 92.76, सारण 92.66, शेखपुरा 93.15, शिवहर 93.12, सुपौल 93.13 और पश्चिमी चंपारण में 94.02 प्रति लीटर डीजल मिल रहा है.
कैसे तय होती है पेट्रोल की कीमत? : देशभर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में वैट की दरें जोड़ने के बात तय होती हैं. दरअसल, राज्य सरकारें तेल की कीमतों पर अलग अलग वैट लगाती हैं, इस वजह से राज्यों में तेल (पेट्रोल और डीजल) की कीमतें अलग अलग होती हैं