पटना:तेल कंपनियों ने 12 अप्रैल के लिए पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम में कल की तुलना में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. आज बिहार में पेट्रोल का दाम 107.12 रुपये और डीजल की कीमत 93.84 रुपये है. हालांकि प्रदेश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में परिवर्तन नजर आ रहा है.
राजधानी में पेट्रोल-डीजल की कीमत:बात अगर राजधानी पटना की करें तो यहां आज पेट्रोल के दाम में 29 पैसे का इजाफा हुआ है. पटना में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 105.24 रुपये से बढ़कर 105.55 रुपए और डीजल का दाम 92.10 रुपये से बढ़कर 92.39 रुपए हो गया है. जिससे उपभोक्ताओं को थोड़ी परेशानी होगी.
इन जिलों में पेट्रोल का रेट: वहीं गया-106.38 रुपये, दरभंगा-105.68 रुपये, मुजफ्फरपुर -105.93 रुपये, भागलपुर-106.61, किशनगंज-107.56 रुपये, मधुबनी-106.64, भोजपुर-105.83 रुपये, समस्तीपुर-105.18 रुपये, सिवान-106.56 रुपये, पूर्णिया-106.92 रुपये, वैशाली -105.25 रुपये, औरंगाबाद-106.62 रुपये, बांका-106.66 रुपये है.
इन जिलों में डीजल का रेट:गया-93.17 रुपये, दरभंगा-92.49, मुजफ्फरपुर-92.72 रुपये, भागलपुर-93.36, किशनगंज- 94.26 रुपये, मधुबनी-93.39 रुपये, भोजपुर-92.66 रुपये, समस्तीपुर-92.02 रुपये, सिवान-93.33 रुपये, पूर्णिया-93.65 रुपये, वैशाली -92.11 रुपये, औरंगाबाद-93.39 रुपये, बांका- 93.41 रुपये है.