पटना:बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमत में उछाल देखने को मिल रही है. यहां पेट्रोल के दाम में 2 पैसे और डीजल के रेट में 12 पैसे की कमी आई है. जिसके मुताबिक आज बिहार में पेट्रोल का दाम 106.94 रुपये और डीजल की कीमत 93.80 रुपये है. बात अगर राजधानी पटना की करें तो यहां आज तेल के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. जिसके तहत पेट्रोल की कीमत 105.23 रुपये और डीजल का दाम 92.09 रुपये है.
आज क्या है पेट्रोल का रेट: गया-106.28 रुपये, दरभंगा-106.04 रुपये, भोजपुर-106.00 रुपये, समस्तीपुर-105.66 रुपये, बांका-106.49 रुपये, मुजफ्फरपुर -106.21 रुपये, भागलपुर-106.02, किशनगंज-106.93 रुपये, मधुबनी-106.71, सिवान-106.45 रुपये, पूर्णिया-106.77 रुपये, वैशाली -105.37 रुपये, औरंगाबाद-106.35 रुपये.
जानें डीजल का दाम:भागलपुर-92.81, किशनगंज-93.80 रुपये, मधुबनी-93.45 रुपये, भोजपुर-92.82 रुपये, वैशाली -92.22 रुपये, औरंगाबाद-93.14 रुपये, बांका-93.25 रुपये, गया-93.08 रुपये, दरभंगा-92.83, मुजफ्फरपुर -92.99 रुपये, समस्तीपुर-92.47 रुपये, सिवान-93.24 रुपये, पूर्णिया-93.51 रुपये.
पेट्रोल-डीजल की कीमत पर सेल्स टैक्स 15 फीसदी: दरअसल, हम जिस कीमत पर पेट्रोल और डीजल खरीदते हैं उसका आधार मूल्य यानी बेस प्राइस 48 फीसदी होता है. जिसमें एक्साइज ड्यूटी 35 फीसदी, सेल्स टैक्स 15 फीसदी और कस्टम ड्यूटी 2 फीसदी लगाई जाती है. इसमें तेल कंपनियों का कमीशन, एंट्री टैक्स, ढुलाई का खर्च भी जुड़ा हुआ होता है. इस आधार पर अलग अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय होती है.