बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के 6422 पैक्सों में चुनाव, एक क्लिक में जानें पूरी जानकारी - BIHAR PACS ELECTION

बिहार में 6422 पैक्सों में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है. हालांकि 162 पैक्सों का चुनाव टाला गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

BIHAR PACS ELECTION
बिहार में पैक्स चुनाव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2024, 10:41 AM IST

पटना :बिहार में 6422 पैक्सों में 26 नवंबर से 3 दिसंबर तक पांच चरणों में चुनाव होंगे. मतदान सुबह 7:00 से 4:30 तक होगा. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में 3:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे. मतदान के अगले दिन मतगणना होगी. कार्यक्रम की अधिसूचना भी जारी हो गई है.

चरणनामांकनमतदान
पहले चरण 11 से 13 नवंबर 26 नवंबर
दूसरा चरण 13 से 16 नवम्बर 27 नवम्बर
तीसरा चरण 16 से 18 नवम्बर 29 नवम्बर
चौथा चरण 17 से 18 नवम्बर 01 दिसंबर
पांचवां चरण 19 से 21 नवंबर 03 दिसंबर

बिहार में पैक्स चुनाव :प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) 26 नवंबर को पहले चरण का 27 नवंबर को दूसरे चरण, 29 नवंबर को तीसरे चरण, 1 दिसंबर को चौथा चरण और 3 दिसंबर को 5 वें चरण का मतदान होगा. 11 जिले में चार चरणों में, पांच जिले में तीन चरण में और शेष पांच जिले में दो चरण में मतदान होगा. प्रथम चरण में 1608 पैक्सों में, दूसरे चरण में 740 पैक्सों में, तीसरे चरण में 1659 पैक्सों में, चौथे चरण में 1137 पैक्सों में और 5वें चरण में 1778 पैक्सों में चुनाव कराए जाएंगे.

162 पैक्सों का चुनाव टाला गया :दरअसल, बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के पास 6584 पैक्सों में चुनाव कराने का प्रस्ताव आया था. इनमें से 162 पैक्सों का चुनाव फिलहाल टाल दिया गया है. यहां बाद में चुनाव होंगे ये वैसे पैक्स हैं जो नगर निकाय में शामिल हो गए हैं. इसलिए 6422 पैक्सों में ही अभी चुनाव होंगे.

12 पदों के लिए होगा चुनाव :कुल 12 पदों के लिए चुनाव होना है. इसमें अध्यक्ष और सचिव का पद अनारक्षित होगा. अन्य 10 पद में 6 के लिए आरक्षण लागू होगा. इनमें से दो पद पिछड़ा, दो पद अति पिछड़ा और दो पद एससी एसटी के लिए होंगे. 25 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन हो जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

बिहार में पैक्स इलेक्शन की तारीख घोषित, 5 चरणों में होंगे चुनाव.. जानें पूरा शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details