झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

10वीं की रोल नंबर 5 को रोल नं. 25 से हुआ प्यार! परिजनों के साथ जाने को राजी नहीं प्रेमी जोड़ा - Minor lover couple found in Palamu

Bihar minor lover couple in Palamu. बिहार के मुंगेर से नाबालिग प्रेमी जोड़ा भागकर पलामू पहुंचे. उन दोनों के मेदिनीगर टाउन थाना इलाके में होने की जानकारी मिलने के बाद दोनों के परिजन भी पहुंचे. इसके बाद बीच सड़क प्रेमी युगल और उनके परिजनों का ड्रामा चलता रहा.

Bihar minor lover couple found in Palamu
बिहार के मुंगेर से नाबालिग प्रेमी जोड़ा भागकर पलामू पहुंचे

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 11, 2024, 9:40 PM IST

पलामूः 10वीं क्लास में पढ़ने वाली रोल नंबर 5 को उसी कक्षा में पढ़ने वाले रोल नंबर 25 से प्यार हो गया. दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं और एक साथ घर से भाग गए. कहानी थोड़ी फिल्मी जरूर है लेकिन ऐसा वाकया पलामू में सामने आया है.

दसवीं क्लास में पढ़ने वाले नाबालिग लड़का और लड़की बिहार के मुंगेर के नया रामनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों को एक-दूसरे से प्रेम हुआ और दोनों हमेशा साथ रहने के लिए घर से फरार हो गये. दोनों मुंगेर से भाग कर झारखंड के पलामू में पहुंचे. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ, इसके बाद लड़का और लड़की के परिजन पलामू पहुंचे हैं लेकिन नाबालिग प्रेमी जोड़ा परिजनों के साथ जाने को राजी नहीं है. दोनों ने एक साथ रहने के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा किया जिसके बाद पुलिस ने सीडब्ल्यूसी के माध्यम से लड़की को बालिका गृह जबकि लड़के को बाल गृह भेज दिया है.

मुंगेर के नया रामनगर के रहने वाली लड़की (16 वर्ष) और लड़का (17 वर्ष) दसवीं में एक साथ पढ़ाई करते हैं. पढ़ाई के दौरान ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. 10 मार्च को दोनों एक साथ घर से भाग गए, घर से भगाने के बाद वे हावड़ा गए और हावड़ा से ट्रेन पड़कर पलामू पहुंचे. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में दोनों एक साथ घूम रहे थे. इसी क्रम में परिजनों को दोनों के पलामू में मौजूद होने की जानकारी मिली. दोनों के परिजन सोमवार की शाम पलामू के मेदिनीनगर पहुंचे और दोनों की मनाने की कोशिश की लेकिन लड़का और लड़की घर जाने को राजी नहीं हुए.

सोमवार शाम बीच सड़क परिजनों की भीड़ और लड़का लड़की के हाई वोल्टेज ड्रामा के दौरान पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. इसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ. पुलिस के जवान परिजनों के साथ साथ प्रेमी जोड़े को थाना ले गये. थाना में भी लड़का और लड़की परिजनों के साथ जाने के लिए राजी नहीं हुए. इसके बाद मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस ने दोनों को सीडब्ल्यूसी के हवाले कर दिया. मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि पूरे मामले में सीडब्ल्यूसी को जानकारी दी गई है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Lesbian Love: बिहार से शादीशुदा महिला प्रेमिका के साथ फरार, धनबाद से हुईं बरामद

इसे भी पढे़ं- गोड्डा में प्रेमी जोड़े ने लगाई इंसाफ की गुहार, थाने में कई घंटे की हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद सुलझा मामला

इसे भी पढ़ें- VIDEO: प्रेमी जोड़ा शादी करने पहुंचा रजिस्ट्री कार्यालय, तभी पहुंच गए लड़की के परिजन और फिर...

ABOUT THE AUTHOR

...view details