पटना : बिहार विधानसभा के उपचुनाव में बेलागंज से जदयू ने पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी को टिकटदिया है. मनोरमा देवी के आवास पर हाल ही में NIA की छापेमारी हुई थी, उसमें 4 करोड़ से अधिक की राशि और 10 हथियार बरामद किया गया था, उसके बावजूद नीतीश कुमार ने मनोरमा देवी पर विश्वास जताया है.
मनोरमा देवी को टिकट देने पर सफाई: इस पर विपक्ष की तरफ से सवाल खड़ा किया जा रहा है. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मनोरमा देवी को टिकट दिए जाने पर सफाई देते हुए कहा मामला अभी जांच में है अभी उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है.
'कार्यकर्ताओं की डिमांड पर दिया टिकट' : मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की डिमांड पर ही टिकट दिया गया है, जांच एजेंसी ने छापेमारी में जो तथ्य इकठ्ठा किया है उस पर मनोरमा देवी के तरफ से कोर्ट में अपनी बात रखी जाएगी. अभी कैसे कोई उनको दोषी मान सकता है.
''वो जांच एजेंसी है उसने छापा मारा है. वो जो साक्ष्य इकट्ठा किए होंगे उसपर अभियोग लगाएंगे. ये अपना पक्ष कोर्ट के सामने रखेंगी. जब तक न्यायालय का कोई निर्णय नहीं हो जाता है, तब तक कोई किसी को दोषी कैसे मान सकता है.''- विजय चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार