बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'चुनाव में वोट मांग रहे हैं तो संविधान खतरे में कैसे?', विजय चौधरी ने पूछा लालू से सवाल - vijay choudhary on lalu yadav - VIJAY CHOUDHARY ON LALU YADAV

Vijay Choudhary On Lalu Yadav: लालू यादव द्वारा सोशल मीडिया पर संविधान को खतरे में बताए जाने पर मंत्री विजय चौधरी ने पलटवार किया है. उन्होंने लालू यादव से पूछा है कि जब सब कुछ चुनावी प्रक्रिया के तहत हो रहा है तो संविधान कैसे खतरे में है ?

बिहार मंत्री विजय चौधरी
बिहार मंत्री विजय चौधरी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 5, 2024, 1:00 PM IST

बिहार मंत्री विजय चौधरी (ETV BHARAT)

पटना:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर एक्स पर पोस्ट कर संविधान को खतरे में बताते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. जिसके बाद बिहार में सियासत शुरू हो गई है. मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं संविधान खतरे में है, वह जनता को भ्रम में डालना चाहते हैं.

'संविधान खतरे में है तो राजद प्रचार कैसे कर रहा?': विजय चौधरी ने कहा कि लोकसभा का चुनाव चल रहा है और अगर संविधान खतरे में होता तो चुनाव के दौरान सभी पार्टियां प्रचार कैसे कर रही हैं. राजद भी जनता से वोट मांग रहा है. प्रधानमंत्री भी चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं, मुख्यमंत्री भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में कहां से इनको लगता है कि संविधान खतरे में है.

"लालू यादव लोगों के बीच दुष्प्रचार कर रहे हैं और ऐसे लोगों को जनता जानती है. जब यह लोग चुनाव हारने लगते हैं, तो इसी तरह का दुष्प्रचार करते हैं. देश में कहीं भी संविधान खतरे में नहीं है, देश पूरी तरह से लोकतंत्र है. लोकतंत्र में जिस तरह का शासन होना चाहिए उस तरह का ही शासन नरेंद्र मोदी 10 साल से लगातार चलाते आ रहे हैं."- विजय चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

लालू ने पीएम पर साधा था निशाना: बता दें कि पीएम मोदी ने दरभंगा दौरे के दौरान लालू यादव और उनके पूरे परिवार पर निशाना साधा था. जिसके बाद लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी पर आरोपों की झड़ी लगा दी. उन्होंने जनता से भी आगाह होने को कहते हुए लिखा कि 'यह चुनाव मरने का नहीं ज़िंदा रहने की लड़ाई का चुनाव है. देश की 𝟏𝟒𝟎 करोड़ जनता गंभीरता से यह सोच रही है कि मोदी सरकार आई तो संविधान, आरक्षण सब कुछ खत्म कर देगी.

पीएम ने दरभंगा में गोधरा कांड का किया था जिक्र: बता दें कि शनिवार को दरभंगा की रैली में पीएम मोदी ने गोधरा कांड का जिक्र करते हुए लालू यादव और कांग्रेस पर हमला किया था. नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जिन 60 कारसेवकों को जिंदा जलाया गया. उसका दोष भी कारसेवकों पर मढ़ने के लिए लालू यादव ने एक कमेटी बनाई थी, लेकिन उनकी साजिश नाकाम हो गई. वहीं परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर भी लालू यादव और उनके परिवार पर आरोप लगाए थे.

ये भी पढ़ें:'मोदी सरकार आई तो संविधान-लोकतंत्र और आरक्षण..' लालू ने फिर बोला PM मोदी पर हमला - Lalu Yadav On PM Modi

ABOUT THE AUTHOR

...view details