पटना:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर एक्स पर पोस्ट कर संविधान को खतरे में बताते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. जिसके बाद बिहार में सियासत शुरू हो गई है. मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं संविधान खतरे में है, वह जनता को भ्रम में डालना चाहते हैं.
'संविधान खतरे में है तो राजद प्रचार कैसे कर रहा?': विजय चौधरी ने कहा कि लोकसभा का चुनाव चल रहा है और अगर संविधान खतरे में होता तो चुनाव के दौरान सभी पार्टियां प्रचार कैसे कर रही हैं. राजद भी जनता से वोट मांग रहा है. प्रधानमंत्री भी चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं, मुख्यमंत्री भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में कहां से इनको लगता है कि संविधान खतरे में है.
"लालू यादव लोगों के बीच दुष्प्रचार कर रहे हैं और ऐसे लोगों को जनता जानती है. जब यह लोग चुनाव हारने लगते हैं, तो इसी तरह का दुष्प्रचार करते हैं. देश में कहीं भी संविधान खतरे में नहीं है, देश पूरी तरह से लोकतंत्र है. लोकतंत्र में जिस तरह का शासन होना चाहिए उस तरह का ही शासन नरेंद्र मोदी 10 साल से लगातार चलाते आ रहे हैं."- विजय चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार