पटना : लोकसभा चुनाव 2024 कि सरगर्मी तेज हो गई है. इसी बीच बयान बाजी पक्ष और विपक्ष के तरफ से खूब हो रही है. लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी ने बयान दिया था कि तेजस्वी ने बीजेपी को पानी पिला दिया है. जिसका नतीजा है कि प्रधानमंत्री को बार-बार बिहार आना पड़ रहा है. इस बयान को लेकर के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि हर भाई के लिए बहन अच्छी बात बोले, यह तो हमारी संस्कृति है. रोहिणी के भाई तेजस्वी प्रसाद यादव क्या हैं? यह सबको पता है. बिहार के करोड़ों भाइयों के साथ जो खेल खेल रहा है, यह जग जाहिर है. बिहार की जनता इसे समझ रही है.
'भाई-बहनों में नूरा कुश्ती चल रही है' : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं. वह बिहार नहीं बल्कि देश के सभी राज्यों में जा रहे हैं. आपके नेतृत्व और आपके नेता को कोई जीरो में भी नहीं पूछ रहा है, तो हम लोग क्या कह सकते हैं. हमारे नेतृत्व में देश से बाहर के लोग भी खोजते हैं. वहां भी प्रधानमंत्री जाते हैं. तेजस्वी और तेज प्रताप में कुश्ती चल रही है. एक बहन दूसरे भाई के साथ, दूसरी बहन दूसरे भाई के साथ. इस को लेकर के क्या कहा जा सकता है, कि घर परिवार में सब कुछ ठीक नहीं है.