बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पीएम मोदी को पानी पिलाने वाले रोहिणी के बयान मंत्री नितिन नवीन का तंज, 'स्वप्न न देखे RJD, तेजस्वी बिहार में भी ZERO' - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024 : बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने महागठबंधन पर तंज कसा है. उन्होंने रोहिणी आचार्य के उस बयान पर हमला किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि तेजस्वी ने बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पानी पिला दिया है. इसलिए उनको हर बार बिहार आना पड़ रहा है. क्या कुछ और कहा जानने के लिए पढ़ें-

मंत्री नितिन नवीन
मंत्री नितिन नवीन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 9, 2024, 3:20 PM IST

मंत्री नितिन नवीन

पटना : लोकसभा चुनाव 2024 कि सरगर्मी तेज हो गई है. इसी बीच बयान बाजी पक्ष और विपक्ष के तरफ से खूब हो रही है. लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी ने बयान दिया था कि तेजस्वी ने बीजेपी को पानी पिला दिया है. जिसका नतीजा है कि प्रधानमंत्री को बार-बार बिहार आना पड़ रहा है. इस बयान को लेकर के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि हर भाई के लिए बहन अच्छी बात बोले, यह तो हमारी संस्कृति है. रोहिणी के भाई तेजस्वी प्रसाद यादव क्या हैं? यह सबको पता है. बिहार के करोड़ों भाइयों के साथ जो खेल खेल रहा है, यह जग जाहिर है. बिहार की जनता इसे समझ रही है.

'भाई-बहनों में नूरा कुश्ती चल रही है' : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं. वह बिहार नहीं बल्कि देश के सभी राज्यों में जा रहे हैं. आपके नेतृत्व और आपके नेता को कोई जीरो में भी नहीं पूछ रहा है, तो हम लोग क्या कह सकते हैं. हमारे नेतृत्व में देश से बाहर के लोग भी खोजते हैं. वहां भी प्रधानमंत्री जाते हैं. तेजस्वी और तेज प्रताप में कुश्ती चल रही है. एक बहन दूसरे भाई के साथ, दूसरी बहन दूसरे भाई के साथ. इस को लेकर के क्या कहा जा सकता है, कि घर परिवार में सब कुछ ठीक नहीं है.

'अश्विनी चौबे बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता' : अश्विनी चौबे को लेकर के भी महागठबंधन की तरफ से बयान दिया गया था कि अश्विनी चौबे महागठबंधन में आते हैं तो उनका स्वागत है. इस पर जवाब देते हुए नितिन नवीन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग विचार से जुड़े हुए हैं. महागठबंधन में भ्रष्टाचारियों की जमात जुड़ी हुई है. उसमें बीजेपी के एक कार्यकर्ता तक नहीं जाएंगे. अश्विनी चौबे ने बीजेपी में रहते हुए जो मुकाम पाया जो उन्होंने काम किया उसकी सभी लोग जानते हैं और उनके नेतृत्व में कितने लोगों ने भारतीय जनता पार्टी में जुड़ने का काम किया.

''अश्विनी चौबे जी भारतीय जनता पार्टी में एक सिस्टम और व्यवस्था बन चुके हैं. जो सपना देख रहे हैं वह सिर्फ सपना ही देखेंगे. चौबे जी भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता है और रहेंगे. कद्दावर नेता भारतीय जनता पार्टी का सेवा किया है और आगे भी करता रहेगा.''- नितिन नवीन, मंत्री

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details