पटना : बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 29 नवंबर तक आयोजित होगा. 5 दिनों के छोटे सत्र में सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण कार्य निपटाए जाएंगे. पिछले सप्ताह ही कैबिनेट में इस पर मुहर लगी थी और उसके बाद मंजूरी के लिए राज भवन भेजा गया था.
विधान मंडल का शीतकालीन सत्र : ऐसे में सोमवार को राज भवन की तरफ से शीतकालीन सत्र बुलाने की स्वीकृति दे दी गई है. उसके बाद संसदीय कार्य विभाग की ओर से अधिसूचना जारी हो गई है. सरकार की ओर से शीतकालीन सत्र में कई विधेयक लाए जाएंगे, साथ ही अनुपूरक बजट भी पेश होगा. नीतीश सरकार कई महत्वपूर्ण कार्य भी निपटाएगी.
4 दिन ही होगी सही ढंग से कार्यवाही :25 नवंबर को शीतकालीन सत्र की शुरुआत होगी और उस दिन विधानसभा अध्यक्ष के संबोधन के बाद शोक प्रस्ताव लाया जाएगा. फिर कार्यवाही को अगले दिन के लिए स्थगित कर दिया जाएगा. यानी चार दिन ही विधानसभा की कार्यवाही सही ढंग से चलेगी.
सत्र होगा हंगामेदार..! : बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. विपक्ष की ओर से शराब बंदी के बावजूद जहरीली शराब से मौत का मामला, स्मार्ट मीटर का मामला और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी है.