बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में प्रशासनिक सर्जरी, सीएम नीतीश के साथ रहने वाले कुमार रवि का शाम होते ही तबादला, कई इधर से उधर - 5 IAS OFFICERS TRANSFER - 5 IAS OFFICERS TRANSFER

BIHAR IAS TRANSFER: बिहार के प्रशासनिक महकमे में रविवार को 5 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया और तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जारी अधिसूचना के अनुसार मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े को पटना प्रमंडल का आयुक्त (कमिश्नर) बनाया गया है. जबकि पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है.

बिहार में आईएएस अफसरों का तबादला
बिहार में आईएएस अफसरों का तबादला (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 11, 2024, 8:39 PM IST

Updated : Aug 11, 2024, 9:14 PM IST

पटना:बिहार में 5 आईएएस अफसरों का तबादला हुआ. सबसे चौंकाने वाला ट्रांसफर पटना के कमिश्नर कुमार रवि का रहा. रविवार को कुमार रवि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अलग-अलग जगहों पर मौजूद रहे. शाम होते उनका तबादला सीधे मुख्यमंत्री सचिवालय में कर दिया गया. 2001 बैच के आईएएस अधिकारी मयंक वरवड़े को पटना का नया कमिश्नर बनाया गया है.

मयंक वरवड़े पटना के नए कमिश्नर (ETV BHARAT)

मयंक वरवड़े बने पटना के कमिश्नर :बिहार सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार मगध प्रमंडल के कमिश्नर रहे मयंक वरवड़े को अब पटना का कमिश्नर बनाया गया. मयंक के पास बिपार्ड गया के अपर महानिदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार था. मयंक वरवड़े के तबादले के बाद गया के डीएम त्याग राजन एमएस अगले आदेश तक मगध प्रमंडल के आयुक्त के साथ ही बिपार्ड गया के अपर महानिदेशक की भी जिम्मेदारी संभालेंगे.

आईएएस आधिकारी पंकज पाल (ETV BHARAT)

संजीव हंस वाले विभाग को देखेंगे पंकज पाल:वहीं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को ऊर्जा विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें ऊर्जा विभाग के सचिव का प्रभार सौंपा गया है.पंकज कुमार पाल बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. इससे पहले ये जिम्मेदारी आईएएस अधिकारी संजीव हंस के पास थी, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद उन्हें हटा दिया गया.

वंदना प्रेयसी बनाई गईं उद्योग विभाग की सचिव (ETV BHARAT)

वंदना प्रेयसी बनाई गईं उद्योग विभाग की सचिव: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव रही वंदना प्रेयसी का भी तबादला कर दिया गया है. वंदना प्रेयसी को उद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है. उनके पास आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा.

संदीप पांड्रिक बनेंगे इस्पात मंत्रालय में सचिव:वहीं भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि को मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव बनाया गया है. कुमार रवि अगले आदेश तक सचिव भवन निर्माण विभाग और बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. इनके अलावा उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पांड्रिक को विरमित कर इस्पात मंत्रालय में सचिव के पद की जिम्मेदारी दी गई हैं.

Last Updated : Aug 11, 2024, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details