गयाःबिहार में प्रचंड गर्मी से लोग परेशानी हैं लेकिन गया में गर्मी का सितम ही अलग होता है. गया एक ऐसा जिला है जहां सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है. तापमान की बात करें तो अन्य जिलों के मुकाबले यहां ज्यादा तापमान रहता है. गया का तापमान इन दिनों 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा है. सूर्य की रोशनी और तेज गर्म हवा झुलसा देने वाली है. गया में इतनी ज्यादा गर्मी का कारण यहां की भगौलिक स्थिति है जिसके बारे में हर कोई नहीं जानता है.
भौगोलिक स्थिति सबसे बड़ा कारणः गया में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने के बारे में भूगोल व मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि यहां की भौगोलिक स्थिति अलग है. यह जिला पहाड़ों से घिरा हुआ है. चौड़े पाट वाला फाल्गु नदी है जिसमें पानी नहीं रहता है. बिना पानी वाली सूखी नदी होने के कारण तेज गर्मी पड़ती है. बालू और पहाड़ सूर्य की रोशनी में जल्दी गर्म होते हैं यही कारण है कि गया में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है. हालांकि रात में जब पहाड़ और बालू ठंडा हो जाता है तो शीतलता प्रदान होती है.
कर्क रेखा के कारण भी पड़ती है गर्मीः वैज्ञानिक बताते हैं कि कर्क रेखा गया से नजदीक से होकर गुजरती है. आपको बता दें कि कर्क रेखा बांगलादेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और गुजरात होकर गुजरती है. झारखंड के जिस क्षेत्र से होकर कर्क रेखा गुजरती है उस क्षेत्र से बिहार का गया जिला काफी नजदीक है. इसलिए भी ज्यादा गर्मी पड़ती है. कर्क रेखा उत्तरी गोलार्द्ध से 23.5 डिग्री नाॅर्थ पश्चिम से पूरब एक रेखा होती है. जिसे कर्क रेखा कहा जाता है.