पटना:बिहार में तीसरे चरण के तहत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 39,391 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. शिक्षा विभाग ने आरक्षण रोस्टर क्लीयरेंस के बाद वैकेंसी की संख्या सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दी है. आरक्षण रोस्टर क्लियरेंस के बाद माध्यमिक में 17,018 शिक्षकों के और उच्च माध्यमिक में 22,373 शिक्षकों के रिक्त पद हैं.
तीसरे चरण के तहत भरे जाएंगे 39391 पद: इन पदों पर रिक्तियां तीसरे चरण के शिक्षक बहाली परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर भरी जाएगी. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, सामान्य प्रशासन विभाग से आरक्षण रोस्टर के साथ माध्यमिक शिक्षकों के 17,018 पदों एवं उच्च माध्यमिक अध्यापकों के 22,373 पदोंं नियुक्ति के लिए अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग को भेजा जाएगा.
6,061 पद पर होगी प्रधानाध्यापकों की बहाली: साथ ही राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर क्लियरेंस के बाद संबंधित पदों को शिक्षा विभाग द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग से आरक्षण रोस्टर के साथ प्रधानाध्यापकों के सभी 6,061 पद बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेज दी जाएगी.
पुराने आरक्षण के तहत बहाली:गौरतलब है कि इन पदों पर भर्ती के लिए पहले ही परीक्षा का आयोजन हो चुका है, लेकिन यह वैकेंसी जब निकली थी तो बिहार सरकार की जिस आरक्षण के नियम के तहत वैकेंसी निकली थी, उसे सुप्रीम कोर्ट ने अवैध करार दे दिया. जिसके बाद से नए सिरे से पुराने आरक्षण के नियम के अनुसार रिक्तियां तैयार की गई हैं.
इस दिन जारी हो सकता है रिजल्ट: तीसरे चरण के लिए अभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के लिए आरक्षण रोस्टर के तहत वैकेंसी क्लियर नहीं हुआ है. ऐसे में यह दोनों क्लियर होगा और बीपीएससी कुछ सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से भेजा जाएगा, उसके बाद रिजल्ट आने की संभावना है. इस स्थिति में कयास यह लगाए जा रहे हैं कि प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के परीक्षा का रिजल्ट मध्य नवंबर तक जारी हो सकता है.