पटनाः बिहार शिक्षक बहाली को लेकर नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के लिए विशेष शिक्षक के 7279 पदों पर बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू करने वाली है. सामान्य प्रशासन विभाग बीपीएससी को नियुक्ति करने के लिए अधियाचना भेजेगा. नीतीश सरकार 2025 विधानसभा चुनाव से पहले 7 लाख से अधिक बहाली करने वाली है. उसमें 2 लाख के करीब शिक्षक की बहाली होगी.
बिहार में स्पेशल शिक्षक बहालीःजो जानकारी मिल रही है शिक्षा विभाग ने राज्य के कक्षा एक से आठ स्कूलों में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दी है. जिसमें जिला और आरक्षण वार रिक्तियां भेजी गई है. अब सामान्य प्रशासन विभाग इसे बीपीएससी को भेजने वाली है. जिसके बाद बहाली प्रक्रिया शुरू हो जाए. विशेष शिक्षकों के लिए ऐसे में जल्द ही विज्ञापन जारी होगा.
इतने पदों पर नियुक्ति होगीः शिक्षा विभाग ने जो रिक्तियां भेजी है, उसमें प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 के लिए 5534 पद हैं तो वहीं मध्य विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 के लिए 1745 पद है. यानी कुल 7279 पदों पर विशेष शिक्षकों की बहाली होगी. इन शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पूर्व में ही शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित हुई थी. उसमें उतीर्ण होने वाले अभ्यर्थी ही विशेष शिक्षक के पद पर आवेदन कर सकेंगे. विशेष शिक्षक विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढाएंगे.
छठ बाद नौकरी को लेकर बड़ा फैसलाःऐसे आने वाले दिनों में सामान्य प्रशासन विभाग कई अन्य पदों पर भी बीएससी को बहाली के लिए अधियाचना भेजने वाली है. नीतीश सरकार की ओर से छठ के बाद कैबिनेट से कई विभागों में पदों के सृजन की भी स्वीकृति देने की तैयारी है.
यह भी पढ़ेंःबीपीएससी TRE 4 में डोमिसाइल लागू होगा? चर्चा में खान सर और सीएम नीतीश की मुलाकात