बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में बाढ़ राहत सामग्री की लूट, CO ने JDU नेता राणा रणधीर सिंह चौहान के खिलाफ दर्ज कराया FIR - FIR against JDU leader

सीतामढ़ी में बाढ़ राहत सामग्री लूट मामले में पूर्व विधायक के पति और जेडीयू नेता पर एफआईआर दर्ज किया गया है.

FIR against JDU leader
राणा रणधीर सिंह चौहान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2024, 7:40 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में बाढ़ राहत सामग्री की लूट का मामला सामने आया है. इस लूट का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि जेडीयू के नेता और पूर्व विधायक सुनीता सिंह चौहान के पति राणा रणधीर सिंह चौहान पर लगा है. प्रशासन की तरफ से जेडीयू नेता पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

JDU नेता पर बाढ़ राहत सामग्री लूट का आरोप: बिहार के सीतामढ़ी में दो दिन पहले बाढ़ से स्थिति भयावह हो गई थी. हालांकि, अब नदियों के जलस्तर में कमी देखने को मिल रही है. इससे बाढ़ पीड़ितों ने राहत की सांस ली है. इस बीच बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित बेलसंड में राहत पैकेट लूट लेने की घटना हुई. अंचलाधिकारी अशोक कुमार ने मामले को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि राणा रणधीर सिंह चौहान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

CO ने JDU नेता के खिलाफ दर्ज कराया FIR (ETV Bharat)

"हमने एक पिकअप राशन लगभग 750 पैकेट और 500 पानी के बोलत का बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर वितरण किया. हमने घर-घर जाकर लोगों को राहत सामग्री दी. इस दौरान मैं गिर भी गया. अंचल में मैं शाम को चार बजे आया. फिर मैं अपने आवास चला गया. उसके बाद पूर्व विधायक पति गेट तोड़कर अंदर आ गए. मैं कपड़ा बदल रहा था, मुझे खींचकर निकाले और मेरे सामने ही सारा राशन का लूट करवा दिए."- अशोक कुमार, अंचलाधिकारी

सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप: सूखा राहत का पैकेट लूटन और अज्ञात लोगों से लूट करवाने का आरोप जेडीयू की पूर्व विधायक पति राणा रणधीर सिंह चौहान पर लगा है. लूट और सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर सीओ (अंचलाधिकारी) अशोक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. बेलसंड के सीओ अशोक कुमार ने अपने आवेदन में बताया है कि मधंकौल बांध टूटने के बाद लगातार आसपास के गांव में राहत सामग्री बंटवाई जा रही है. राहत सामग्री जब बांटी जा रही थी, उस दौरान कुछ लोगों ने लूटपाट शुरू कर दी और लूटपाट के लिए जदयू नेता और पूर्व विधायक पति राणा रणधीर सिंह चौहान ने ग्रामीणों को आदेश दिया था.

'लगातार हो रहा है राहत सामग्री वितरित':अशोक कुमार ने कहा कि लगातार प्रशासन के द्वारा पानी, पाउडर दूध सहित सामग्री का वितरण किया जा रहा है. वहीं पूर्व सांसद आनंद मोहन व शिवहर विधायक चेतन चौहान लगातार राहत सामग्री बांटे जाने का निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में बाढ़ पीड़ितों को भूखा-प्यासा रहने नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

बाढ़ प्रभावित इलाके में पहुंचे थे JDU विधायक, सीतामढ़ी में लोगों ने घेरा - Flood In Sitamarhi

ABOUT THE AUTHOR

...view details