मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड घनश्यामपुर पंचायत के बेसी बाजार के पास सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होकर पानी में गिर गया. इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार जवानों में से एक जवान घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने नाव के सहारे जवानों को सुरक्षित स्थान पर ले गए. जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. बताया जाता है कि यह हादसा तब हुआ जब हेलीकॉप्टर से बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन के पैकेट गिराने के लिए सीतामढ़ी से दरभंगा जा रहा था.
पानी में कूदकर बचाई जान:जानकारी अनुसार हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के बाद जवान पानी में कूद कर अपनी जान बचाई. हेलीकॉप्टर पर चार जवान सवार थे चारों को सुरक्षित निकाला गया है. हल्की चोट आई है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गनीमत रही कि इस हादसे में पायलट और सेना के जवान सुरक्षित हैं. घटना होते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों के पहल पर उन सभी जवानों को बाढ़ के पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
पायलट की सूझबूझ टला हादसा:आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने एक बयान में कहा है कि पायलट की सूझबूझ से बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा टल गया. इंजन फेल होने के बाद पायलट ने पानी में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की. हेलीकॉप्टर में सवार सभी एयरफोर्स जवान और पायलट सुरक्षित हैं.