पटना: बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर ईवीएम तैयार हो गया है. पिछले तीन दिनों से चल रहा ईवीएम सीलिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं, 10 मतदान केंद्रों के लिए मॉक पोल भी कर लिया गया है. ईवीएम के एफएलसी के बाद अब मॉक पोल की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है.
3 दिन से चल रहा था ईवीएम सीलिंग: मिली जानकारी के अनुसार, पिछले तीन दिनों से 391 मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम सीलिंग का कार्य चल रहा था. जहां ईवीएम के मॉक पोल की प्रक्रिया मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूरी कर ली गई. मॉक पोल के दौरान 10 मतदान केंद्र के ईवीएम का मॉक पोल कराया गया. इस दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अमित कुमार पटेल ने ईवीएम के मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी करने के बाद मॉक पोल का डाटा ईवीएम से डिलीट कर दिया.
वीवीपैट को किया गया सील: वहीं, मॉक पोल के दौरान वीवीपैट से निकली पर्ची की गिनती एवं मिलान कर पैकेट में रखकर सील कर दिया गया. फिर इसे सुरक्षित रखा गया. मॉक पोल संबंधी सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ईवीएम को वज्रगृह में सुरक्षित रखा गया. गौरतलब है कि बिहार में पहली बार ईवीएम के नए वर्जन एम-3 मॉडल से चुनाव कराया जाएगा. ईवीएम के एम-2 मॉडल में जहां एक कंट्रोल यूनिट के साथ अधिकतम चार बैलेट यूनिट को जोड़ा जा सकता था.