बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिवाली-छठ की छुट्टी बढ़ सकती है, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत लेकिन शिक्षकों के लिए रखी शर्त

दिवाली और छठ की छुट्टी में होगा विस्तार किया जाएगा लेकिन बिहार शिक्षा मंत्री शिक्षकों के लिए शर्त रखी है, जिस पर अमल करना होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

पटनाःबिहार में दीपावली से छठ पर्व तक छुट्टी को लेकर शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि दिवाली और छठ महापर्व को लेकर स्कूलों में छुट्टी पर विचार करेंगे. बिहार सरकार ने इस बार दिवाली में एक दिन और छठ महापर्व में 7 नवंबर से 9 नवंबर तक 3 दिन की छुट्टी दी है. शिक्षक सरकार के इस फैसले से नाराज हैं.

शिक्षकों को रखना है ध्यानः शिक्षक संघ ने अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई है. शिक्षक संघ का कहना है कि हर साल दिवाली से छठ तक स्कूल में छुट्टी रहती है. शिक्षक संघ की मांग पर अब शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विचार करने का आश्वासन दिया है, लेकिन शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने शर्त भी रखी है कि शिक्षकों को भी ध्यान रखना चाहिए कि जो बच्चों का सिलेबस है उसे पूरा करें.

बिहार शिक्षा मंत्री सुनील कुमार (ETV Bharat)

"शिक्षा भी बहुत जरूरी है. सरकारी नियमों के अनुसार ही छुट्टी दी गयी है. कुछ छुट्टी हाल में हमलोगों ने बढ़ाई थी. इसपर भी विचार किया जाएगा. शिक्षकों को ये समझना पड़ेगा कि बच्चों के सिलेबस को भी पूरा किया जाना है."-सुनील कुमार, शिक्षा मंत्री, बिहार

शिक्षा बहुत जरूरीः शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा भी बहुत जरूरी है. पहले भी छुट्टी बढ़ाने का फैसला हम लोगों ने लिया है. हम इस पर फिर से विचार करेंगे लेकिन पठन-पाठन और सिलेबस को पूरा करना शिक्षकों का कर्तव्य है. कहा कि जिउतिया पर्व में भी छुट्टी दी थी.

छोटी-मोटी समस्या का निदानः इस दौरन उन्होंने सरकारी स्कूल में सुविधाओं को लेकर कहा कि सरकार ने हर क्षेत्र में फैसला लिया है. हर स्कूल को हम लोगों ने 50000 रुपए दिया है. इसमें प्रधानाचार्य पेयजल शौचालय और अन्य छोटे छोटे काम सकेंगे. इससे छोटी-छोटी समस्या दूर होंगी.

बहुत जल्द ट्रांसफर पॉलिसीः शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा ट्रांसफर पॉलिसी हम लोगों ने बना दी है. 2 से 4 दिन में सॉफ्टवेयर भी डेवलप हो जाएगा. जैसे ही सॉफ्टवेयर डेवलप होगा, 15 से 20 दिनों में हम लोग समय देंगे ताकि आवेदन उस पर अपलोड कर सकें.

यह भी पढ़ेंःछठ की छुट्टी पर शिक्षा विभाग ने चलायी कैंची तो फूटा शिक्षकों का गुस्सा, बोले- 'हिंदू विरोधी है सरकार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details