बिहार

bihar

ETV Bharat / state

12वीं तक के छात्रों को दिया जाएगा FLN किट, बिहार शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, 1.84 करोड़ बच्चे होंगे लाभान्वित - Bihar Education Department - BIHAR EDUCATION DEPARTMENT

FLN kit to students In Bihar: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. अब कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों को फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी किट अर्थात एफएलएन किट उपलब्ध कराया जाएगा.

Bihar Education Department
बिहार शिक्षा विभाग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 6, 2024, 10:12 AM IST

पटना: 12वीं तक के छात्रों को एफएलएन किट देने को लेकर हाल ही में बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के नेतृत्व में एक बैठक संपन्न हुई. अगस्त महीने की इस बैठक में फैसला लिया गया कि कक्षा 1 से 3 के बच्चों को हाल ही में जो एफएलएन किट उपलब्ध कराया गया, वह काफी सफल रहा है. सरकार ने बताया कि कक्षा 1 से 3 के विद्यार्थियों को 496.97 रुपये मूल्य के किट उपलब्ध कराए गए हैं.

इसी शैक्षणिक सत्र से वितरित होगा किट:बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने निर्देशित किया है कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 1 से 12 के छात्र-छात्राओं को एफएलएन किट उपलब्ध कराया जाए. कक्षा 1 से 3 को किट उपलब्ध कराने से बच्चों के बीच में काफी सकारात्मक माहौल गया है और पढ़ाई के प्रति बच्चों का आकर्षण बढ़ा है. अब यह किट बच्चों को 498.30 रुपये प्रति किट के मूल्य से बच्चों को वितरित किया जाएगा. कक्षा 6 से 8 के बच्चों के लिए किट में स्कूल बैग, ज्योमेट्री बॉक्स, नोटबुक, अंग्रेजी कर्सिव राइटिंग नोटबुक, a4 साइज कलर शीट 12 पीस, 5 पेन शामिल होंगे.

क्या-क्या होगा किट में?: शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि कक्षा 9 से 10 के बच्चों के लिए किट में 1 ज्योमेट्री बॉक्स, 1 स्कूल एटलस हिंदी में, ग्राफ बुक, 3 नोटबुक, 5 पेन ऑक्सफोर्ड मिनी डिक्शनरी अंग्रेजी से हिंदी एक शामिल होगा. वहीं 11वीं और 12वीं के बच्चों के लिए किट में सामान्य ज्ञान का एक बुक, दो नोटबुक, एक रीजनिंग बुक और एक स्पोकन इंग्लिश बुक शामिल होगा.

इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत?:कक्षा 1 से 5 के बच्चों को एफएलएन किट और कक्षा 6 से 12 के बच्चों को एलईपी किट की आपूर्ति होगी. अगर किट के गुणवत्ता में कमी आती है तो टोल फ्री नंबर 14417 अथवा 18003454417 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details