गिरिडीह लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार चंद्र प्रकाश चौधरी के पक्ष में चुनावी सभा के दौरान संबोधित करते बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, बाबूलाल मरांडी और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो. (वीडियो-ईटीवी भारत) बोकारो: गिरिडीह से एनडीए के उम्मीदवार चंद्र प्रकाश चौधरी ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद जैनामोड़ के बांधडीह मैदान में नामांकन सभा आयोजित की गई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सभा को संबोधित किया.
सम्राट चौधरी ने शिबू सोरेन और लालू यादव पर साधा निशाना
इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शिबू सोरेन और लालू यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने झारखंड के इसी धरती से चारा चोरी करने का काम किया था. आज यही लोग संविधान और आरक्षण की दुहाई देते हैं, लेकिन अपने घर के लोगों को दोनों ही लोग टिकट देते हैं और जब चुनाव खत्म होता है, तो आरक्षण की बात भूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों के कल्याण के साथ मोदी की गारंटी भ्रष्टाचारियों को जेल में डालने की है. इसका उदाहरण हेमंत और केजरीवाल हैं. उन्होंने कहा कि जो गरीबों को लूटेगा उसको जेल भेजा जाएगा.
सत्ताधारी दल के नेता पुलिस के पीसीआर वैन से भेज रहे पैसेः बाबूलाल
वहीं इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमें यह जानकारी मिल रही है कि सत्ताधारी दल के नेता पुलिस के पीसीआर वैन से पूरे झारखंड में पैसे भेज रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों और पुलिस वालों को चेतावनी देते हुए कहा है अगर ये लोग पैसे के साथ पकड़े जाते हैं, तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.
गिरिडीह से चंद्रप्रकाश चौधरी की जीत सुनिश्चितः सुदेश महतो
वहीं जनसभा में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि नामांकन सभा में उमड़ी भीड़ से यह तय हो गया है कि गिरिडीह से चंद्रप्रकाश चौधरी की जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि यह सभा विजय जुलूस के समान है. सुदेश महतो ने कहा कि देश में 400 सीटें जीतने का जो लक्ष्य तय किया गया है उसे पूरा करने के लिए झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटें जीत कर हम लोग मोदी जी को देने का काम करेंगे.
एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी ने किया नामांकन
वहीं गिरिडीह से एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी ने सोमवार को बोकारो समाहरणालय स्थित जिला निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो मौजूद थे.
झारखंड में ईडी की कार्रवाई स्वागत योग्यः सम्राट चौधरी
नामांकन के बाद बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि झारखंड की जनता एनडीए के साथ है. उन्होंने झारखंड की 14 सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया है. वहीं ईडी के कार्रवाई का उन्होंने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से करवाई है हो रही है. यह स्वागत योग्य कदम है.
जनता को पता है नौकर के घर पर बरामद रुपया किसकाः सुदेश महतो
वहीं इस मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी ईडी के द्वारा की जा रही कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी. सुदेश ने कहा कि झारखंड आज फिर से एक बार शर्मसार हो रहा है. जिस प्रकार से करोड़ों रुपए की बरामदगी हो रही है, इससे झारखंड की छवि धूमिल हो रही है. पहले सांसद के यहां करोड़ों रुपए बरामद हुए थे. अब मंत्री के निजी सचिव के नौकर के यहां करोड़ों रुपए बरामद हो रहे है. जनता को यह पता है कि यह पैसा एक साधारण नौकर के पास कैसे पहुंचा है और पैसा किसका है.
ये भी पढ़ें-
बोकारो में बाबूलाल मरांडी ने ईडी की कार्रवाई पर दिया बयान, कहा- राज्य सरकार तत्काल आलमगीर आलम को बर्खास्त करें - Babulal Statement On Alamgir
गिरिडीह लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो और आजसू के सीपी चौधरी कल करेंगे नामांकन, दोनों पक्षों से कई दिग्गज नेताओं का होगा जुटान - Lok Sabha Election 2024
जयराम महतो ने गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए किया नामांकन, गिरफ्तारी की लटक रही तलवार - Lok Sabha Election 2024