बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 3 सीटों पर जीत से उत्साहित है कांग्रेस, फिर भी पार्टी के बागियों को दी गई चेतावनी- कार्रवाई के लिए रहें तैयार - Akhilesh Prasad Singh - AKHILESH PRASAD SINGH

Bihar Congress President : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को तीन सीटें मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने महागठबंधन के कार्यकर्ताओं और जनता को बधाई दी है. साथ ही अपने दल के नेताओं को चेताया है कि पार्टी के खिलाफ काम करने वालों को नहीं बख्शेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

अखिलेश प्रसाद सिंह
अखिलेश प्रसाद सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 5, 2024, 9:36 PM IST

पटना :2024 लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद बिहार में कांग्रेस के नेता खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि उनको इस बार तीन सीट मिली है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार और देश की जनता ने मोदी जी को आईना दिखाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जनता ने बता दिया कि सिर्फ भाषण से काम चलने वाला नहीं है. यही कारण है कि केंद्र की सरकार जो 400 पार का नारा दे रही थी, 240 पर सिमट गई. बिहार में महागठबंधन के सभी घटक दल एकजुट हैं.

''कुछ गड़बड़ियां हमारे दल के नेताओं ने की है. पार्टी के कुछ नेताओं ने काम ठीक ढंग से नहीं किया. साथ ही दूसरी पार्टी की मदद की. हम उसकी भी जांच कर रहे हैं. जो लोग भी गड़बड़ किए हैं, उनको मैं कहना चाहता हूं. वैसे लोगों की पार्टी में कोई जगह नहीं होनी चाहिए. पार्टी में रहकर इधर-उधर करें यह बर्दाश्त नहीं करेंगे. मैं यह साफ तौर पर बता देना चाहता हूं.''- अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष, बिहार

सहयोगी दलों को बधाई :अखिलेश सिंह ने राजद, वाम दल, भाकपा माले नेताओं कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी. लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार एनडीए को झटका लगा है. वहीं इंडिया गठबंधन के लिए राहत वाली खबर है. इस बार विपक्षी गठबंधन के खाते में 9 सीटें आई हैं, जबकि एनडीए 30 सीटों पर सिमट गई. 2019 के चुनाव में बीजेपी-जेडीयू-लोजपा 39 सीटें जीती थी. तब विपक्षी दल कांग्रेस को एक सीट और राजद का पूरी तरह से सफाया हो गया था.

कितनी सीटों पर किसकी हुई जीत :इस बार बीजेपी-जेडीयू को 12-12, लोजपा(आर) को पांच और हम को एक सीटें मिली हैं. वहीं इंडिया गठबंधन में राजद-4, कांग्रेस-3,भाकपा माले-2 और एक निर्दलीय चुनाव जीते हैं. पूर्णिया से निर्दलीय जीते पप्पू यादव भी कांग्रेस के ही साथ कहे जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details