पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस पार्टी जुट गई है. यही कारण है कि बिहार के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरु 5 दिनों के भीतर दूसरी बार पटना पहुंचे हैं. चार दिनों के बिहार दोरे पर पहुंचे कृष्णा अल्लावरु बिहार के विभिन्न जिलों के कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनाव को लेकर समीक्षा करेंगे.
पटना के नेताओं के साथ बैठक : बिहार दौरा के पहले दिन आज कृष्णा अल्लावरु पटना महानगर, पटना ग्रामीण-1 एवं पटना ग्रामीण-2 के अधीन आने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, जिला के प्रकोष्ठ के संयोजक के अलावा जिलाध्यक्ष, एआईसीसी सदस्य, प्रदेश डेलिगेट, प्रत्याशीगण, प्रखंड अध्यक्ष के साथ बैठक कर रहे हैं. इसी साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जमीनी हकीकत जानने के लिए प्रभारी प्रदेश सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.
नेताओं से लिया जा रहा फीडबैक : कृष्ण अल्लावरु ने कहा कि आज पटना जिला एवं उसके आसपास के जिलों के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की जा रही है. आज की बैठक के बाद आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्या रणनीति बनाई जाए और उसको लेकर आगे कैसे काम किया जाए, पार्टी को और कैसे मजबूत किया जाए, इन तमाम बिंदुओं पर नेताओं के साथ बातचीत की जाएगी. जो भी पार्टी के वरिष्ठ नेता का फीडबैक होगा और पार्टी के आला कमान का जो निर्णय होगा उसी हिसाब से काम किया जाएगा.
''बिहार में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. कांग्रेस पार्टी में जितना दमखम है वह आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. किसी एक व्यक्ति के आ जाने से पार्टी मजबूत नहीं हो जाती है. उम्मीद है कि पार्टी एकजुट होकर यदि चुनाव लड़ेगी तो 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी और अच्छा परिणाम भी सामने आएगा.''- कृष्णा अल्लावरु, बिहार कांग्रेस प्रभारी
'पार्टी में एकजुटता जरूरी' : कृष्णा अल्लावारु ने अपने सभी नेताओं को सलाह दी कि पार्टी में एकजुटता जरूरी है. जब तक एकता नहीं होगी तब तक हम आगे की लड़ाई नहीं लड़ सकते हैं. यह सिर्फ कांग्रेस की ही नहीं सभी दलों के लिए लागू होता है. पार्टी के बड़े नेता हों या छोटे नेता, यह वह स्वयं क्यों ना हों, पार्टी के लिए अनुशासन सबसे ज्यादा जरूरी है. उनकी अपेक्षा है कि पार्टी में अनुशासन बनाकर एकजुटता का परिचय दिया जाए, ताकि आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन हो.
नीतीश कुमार पर तंज : कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी द्वारा नीतीश कुमार को फिर से महागठबंधन में आने वाले बयान पर बिहार प्रभारी का कहना है कि नीतीश बाबू का मन बदलता है. वह केवल नीतीश कुमार ही बता सकते हैं. अगर उनको पलटू राम का नाम दिया गया तो वह बिहार की जनता ने नाम दिया है.