पटना:आज देश भर मेंमकर संक्रांति और लोहड़ी का पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्त प्रदेशवासियों और देशवासियों को अपनी बधाई और शुभकामना दी है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ये त्योहार लोगों के लिए सुख, शांति और समृद्धि लाएगा. मकर संक्रांति और लोहड़ी के पर्वों का सांस्कृतिक महत्व भी है. लोग इन पर्वों को हर्षोल्लास, पारस्परिक स्नेह और सौहार्द्र के साथ मनाएं.
"मकर संक्रांति के पावन स्नान के बाद लोग चूड़ा, दही, तिलकुट खाते और खिलाते हैं, इससे परस्पर प्रेम और सद्भाव बढ़ता है. नई फसलों के घर आने की खुशी में लोहड़ी पर्व मनाया जाता है. आप सबों को दोनों पर्व की बहुत शुभकामनाएं."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
राबड़ी आवास जाएंगे नीतीश कुमार?: मकर संक्रांति पर आज लालू यादव भी राबड़ी आवास पर चूड़ा-दही का भोज देंगे. उन्होंने राज्यपाल समेत तमाम दलों के नेताओं को न्योता दिया है. ऐसे में आज इस पर सबकी नजर रहेगी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस भोज में शामिल होते हैं या नहीं?