बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' शुरू, आज बगहा को बड़ी सौगात देंगे CM - NITISH KUMAR

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से 'प्रगति यात्रा' पर हैं. इस दौरान सीएम 780 करोड़ की योजना का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

Nitish Kumar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2024, 8:04 AM IST

Updated : Dec 23, 2024, 12:26 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की शुरुआत हो गई है. वह पटना से बगहा पहुंचे, जहां से यात्रा की आधिकारिक शुरुआत हुई. इस यात्रा को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही है. सीएम के अचानक अस्वस्थ होने के कारण संशय की स्थिति भी बन गई थी लेकिन आज से 28 दिसंबर तक वह अलग-अलग जिलों में जाएंगे और योजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट लेंगे.

5 जिलों की यात्रा करेंगे सीएम:प्रगति यात्रा की शुरूआत 23 दिसंबर से पश्चिम चंपारण से हो रही है. 24 दिसंबर को नीतीश कुमार पूर्वी चंपारण में रहेंगे. 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी. 26 दिसंबर को नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा शिवहर और सीतामढ़ी में होगी. 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में नीतीश की प्रगति यात्रा होगी. वहीं, 28 दिसंबर को वैशाली में पहले चरण की यात्रा का समापन होगा.

सीएम देंगे बगहा को सौगात: प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार 752 करोड़ की कुल 400 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. बगहा के घोटवा टोला में 39 योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. साथ ही 2 योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावे मझौलिया प्रखंड के धोखराहा पंचायत के शिकारपुर गांव में 300 योजनाओं का शिलान्यास और 59 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

चंपारण से होगी 'प्रगति यात्रा' की शुरुआत (ETV Bharat)

योजनाओं पर फीडबैक लेंगे नीतीश:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2016 में उन्होंने निश्चय यात्रा निकाली थी. इसका उद्देश्य सात निश्चय के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करना था. 9 नवंबर 2016 से इस यात्रा का आगाज हुआ था. जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी कहा था कि सीएम भीषण ठंड में हर साल यात्रा करते हैं और लोगों से फीडबैक लेते हैं. इस बार प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री लोगों से मिलकर उनसे फीडबैक लेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे.

14 यात्रा कर चुके हैं मुख्यमंत्री:सबसे पहले 12 जुलाई 2005 से नीतीश कुमार ने न्याय यात्रा की शुरुआत की थी. 9 जनवरी 2009 से विकास यात्रा की शुरुआत हुई थी. 17 जून 2009 से धन्यवाद यात्रा शुरू की गई थी. 25 दिसंबर 2009 से प्रवास यात्रा की शुरुआत हुई थी. 28 अप्रैल 2010 से नीतीश कुमार विश्वास यात्रा पर निकले थे. 9 नवंबर 2011 से नीतीश कुमार ने सेवा यात्रा की शुरुआत की थी. 19 सितंबर 2012 से अधिकार यात्रा की शुरुआत हुई थी.

आज से प्रगति यात्रा पर नीतीश कुमार (ETV Bharat)

पिछले साल भी गए थे यात्रा पर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 मार्च 2014 से संकल्प यात्रा पर निकले थे. 13 नवंबर 2014 को संपर्क यात्रा निकाली थी. 9 नवंबर 2016 से निश्चय यात्रा का आगाज हुआ था. 12 दिसंबर 2017 से समीक्षा यात्रा की शुरुआत हुई थी. 3 दिसंबर 2019 से सीएम ने जल जीवन हरियाली यात्रा शुरू किया गया था. 22 दिसंबर 2021 को सीएम ने समाज सुधार यात्रा शुरू किया गया था. वहीं, आखिरी बार समाधान यात्रा के तहत नीतीश कुमार 5 जनवरी 2023 से बिहार भ्रमण पर निकले थे.

नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री की यात्रा पर जोरदार सियासत: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर सियासत भी हो रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री की यात्रा को 'अलविदा यात्रा' कहा है. इस पर बयानबाजी भी खूब हो रही है. पिछले दिनों बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में अस्वस्थ होने के नीतीश कुमार शामिल नहीं हो पाए थे. इसके कारण कई तरह की अटकलें भी लगाई जाने लगी थी, लेकिन आप मुख्यमंत्री की स्थिति अब बेहतर है.

ये भी पढ़ें:

'जब बात बिहार की हो.. नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो', BJP या RJD किसके लिए संदेश?

'अस्वस्थ' नीतीश कुमार के कारण NDA की 'सेहत' न खराब हो जाए! पटना से लेकर दिल्ली तक चढ़ा सियासी पारा

दुल्हन की तरह सज रहा पश्चिम चंपारण का शिकारपुर गांव, CM नीतीश की प्रगति यात्रा की चल रही तैयारी

Last Updated : Dec 23, 2024, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details