पूर्णिया:प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमारआज पूर्णिया में हैं. सुबह 11 बजे उनका हेलीकॉप्टर पूर्णिया पहुंचा. जहां से सीएम कृत्यानंद नगर प्रखंड के माजरा पंचायत स्थित मां कमाख्या मंदिर परिसर गए. मां कमाख्या मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने भोटहा भोड़ के पास पूर्णिया के नए बायपास का निरीक्षण किया. साथ ही पूर्णिया समाहरणालय में राज्य स्तरीय सभागार का भी उदघाटन करेंगे.
400 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे सीएम:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दौरे के दौरान पूर्णिया को 400 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. सीएम धमदाहा विधानसबा क्षेत्र में करीब 200 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके तहत ढोकवा मोड़ से एयरपोर्ट तक सड़क का शिलान्यास और भुटहा मोड़ से शहर के उत्तरी छोर का रिंग रोड बाइपास का शिलान्यास करेंगे. वहीं, समाहरणालय में बने अत्याधुनिक सभागार का उद्घाटन करेंगे. रंगभूमि मैदान में खेल खेल ट्रैक का स्वमिंग पुल का भी मुख्यमंत्री शिलान्यास करेंगे.
क्या है सीएम का कार्यक्रम?: माजरा में मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली के तहत बने तालाब का भी निरीक्षण करेंगे. साथ ही विभिन्न विभागों के स्टॉल और पूर्णिया के ऐतिहासिक धरोहरों के स्टॉल का भी जायजा लेंगे. जीविका दीदियों के साथ भी मुख्यमंत्री संवाद करेंगे. वहीं जिला समाहरणालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.
सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट:मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूर्णिया के उन क्षेत्रों को अलर्ट मोड में रखा गया है, जहां सीएम का कार्यक्रम होना है. सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा में बताया कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. शहर के कई सड़क पर 8:00 बजे सुबह से 5:00 शाम तक बड़ी गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है.