पटनाः पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद से बिहार पुलिस अलर्ट है. पप्पू यादव ने बिहार सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है. इसके बाद मुख्यमंत्री सचिवालय एक्शन में आ गया है. सचिवालय की ओर से इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. साथ ही इसकी जांच करने की बात कही है.
बाबा सिद्ध की हत्या के बाद तनाव:बता दें कि सांसद पप्पू यादव ने अपनी जान पर खतरा बताया है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव की मुश्किल है बढ़ी है. पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की घटना के बाद लॉरेंस पर निशाना साधा था. कहा था कि लॉरेंस गैंग को 24 घंटे के अंदर समाप्त कर देंगे. इसके बाद लॉरेंस गैंग के नाम पर पप्पू यादव को धमकी दी गई.
सुरक्षा की मांग पर सरकार गंभीरः पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री सचिवालय को पत्र लिखकर इस बाबत जानकारी दी थी. ईमेल के जरिए सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री सचिवालय को पत्र लिखा था. पप्पू यादव ने लॉरेंस गिरोह से जान का खतरा बताया और सरकार से सुरक्षा की मांग की. पप्पू यादव की मांग को सरकार ने गंभीरता से लिया है.