बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेडीयू ने बेलागंज सीट से मनोरमा देवी को बनाया उम्मीदवार, सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे से होगा मुकाबला

जदयू ने बेलागंज विधानसभा सीट से मनोरमा देवी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने यह जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 20, 2024, 5:02 PM IST

पटना: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. ये सीटें हैं तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज. एनडीए की ओर से भाजपा ने तरारी से सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत और रामगढ़ से अशोक सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इमामगंज सीट, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के खाते में गयी थी. हम ने जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी को उम्मीदवार बनाया है. बेलागंज सीट, जेडीयू के खाते में आयी थी. रविवार को जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बेलागंज से मनोरमा देवी को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की.

बेलागंज की लड़ाई हुई रोचकः बेलागंज सीट से राजद ने पूर्व विधायक सह सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां से प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने मिर्जा गालिब कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर खिलाफत हुसैन को उम्मीदवार बनाया है. अब, मनोरमा देवी को बेलागंज से जदयू का उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा के बाद लड़ाई रोचक हो गयी है. मनोरमा देवी और विश्वनाथ सिंह यादव जाति से आते हैं.

कौन हैं मनोरमा देवी: मनोरमा देवी पूर्व विधान परिषद सदस्य हैं. जेडीयू की कद्दवार नेता मानी जाती हैं. मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव उर्फ बिंदेश्वरी यादव का निधन हो चुका है. उनकी गिनती बाहुबली नेता के रूप में होती है. सितंबर 2024 में मनोरमा देवी के यहां एनआईए ने छापेमारी की थी. तब भारी मात्रा में कैश और गोली बरामद हुई थी. एनआईए ने नक्सलियों से सांठगांठ के आरोप में छापेमारी की थी. इसको लेकर वो सुर्खियों में रही थी.

क्यों हो रहा उपचुनावः तरारी विधानसभा क्षेत्र से सुदामा प्रसाद, रामगढ़ से सुधाकर सिंह, बेलागंज से सुरेंद्र यादव और इमामगंज से जीतन राम मांझी विधायक थे. लोकसभा चुनाव 2024 में ये सभी सांसद चुने गये हैं. उनके इस्तीफे के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है. महागठबंधन ने चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. इमामगंज से रोशन कुमार मांझी, बेलागंज से विश्वनाथ कुमार सिंह और रामगढ़ से अजीत कुमार सिंह राजद के उम्मीदवार हैं. तरारी से सीपीआई एमल के राजू यादव उम्मीदवार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details