बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पार्टी में आते ही एक्टिव हुए ओसामा शहाब, बेलागंज में राजद प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

बिहार उपचुनाव में प्रचार के लिए दो दिन शेष है. ऐसे में राजद ने दिवगंत नेता शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब को प्रचार में उतारा.

शनिवार की शाम बेलागंज में प्रचार के दौरान ओसामा शहाब
शनिवार की शाम बेलागंज में प्रचार के दौरान ओसामा शहाब (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2024, 8:15 AM IST

Updated : Nov 10, 2024, 8:24 AM IST

गयाःबिहार के पूर्व बाहुबली दिवगंत सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब भी उपचुनाव के प्रचार में उतर गए हैं. ओसामा शहाब ने शनिवार को राजद प्रत्याशी के पक्ष में बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. उनके साथ बेलागंज से राजद प्रत्याशी डॉ विश्वनाथ सिंह भी साथ रहे. राजद नेता ओसामा शहाब हाल ही में राजद की सदस्यता ग्रहण की थी. बेलागंज विधानसभा में प्रचार के अंतिम तीन दिनों तक रहेंगे.

'जहां काम नहीं हुआ वहां काम होगा':ओसामा शहाब ने बेलागंज के केसरू धर्मपुर में चुनावी सभा भी की. इस दौरान उन्होंने राजद प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने अपील की. कहा कि "क्षेत्र में अगर कहीं कोई काम नहीं हुआ है तो आगे होगा. नाराज़गी नहीं रखनी है. राजद ने भाजपा से समझौता नहीं किया इसी कारण हम पर आरोप लगाते हैं. अगर झुकते तो राजद अच्छी पार्टी भाजपा के नजर में होती." ओसामा ने गांव में मूलभूत समस्याओं को भांपते हुए काम कराने का भरोसा दिलाया.

हिना शहाब भी करेंगी जनसभा: प्रचार के अंतिम दिन 11 नवंबर को बेलागंज के पड़ाव मैदान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जनसभा करेंगे. लालू प्रसाद यादव के साथ हिना शहाब भी आएंगी. राजद अपना किला बचाने का हर संभव प्रयास में है. तेजस्वी यादव भी गया में हैं. हिना शहाब और ओसामा शहाब को चुनावी प्रचार में उतारने का उद्देश्य ना सिर्फ उपचुनाव है बल्कि 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी भी है.

"हिना शहाब की सभा 11 नवंबर को होगी. जबकि ओसामा शहाब प्रचार के अंतिम दिन तक उनके साथ जनसंपर्क में रहेंगे."-डॉ. विश्वनाथ सिंह, राजद, बेलागंज

विशेषज्ञ बताते हैं कि लोकसभा चुनाव हिना शहाब का निर्दलीय लड़ना और राजद की सदस्यता छोड़ने को लेकर मुस्लिम समाज का एक धड़ा राजद के खिलाफ हो गया था. सिवान में नाराज़गी का असर भी देखने के मिला था लेकिन अब पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद लालू प्रसाद यादव के साथ सभा करना नाराज वर्ग को संदेश देना है.

13 को वोटिंगः बता दें कि 13 नवंबर को बिहार के चार सीटों पर चुनाव होगा. इसमें बेलागंज के अलावे इमामगंज, तरारी और रामगढ़ शामिल है. 11 नवंबर की शाम को प्रचार बंद हो जाएगा. इस कारण सभी प्रत्याशी प्रचार में जोर लगाए हैं. 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा.

यह भी पढ़ेंः

'प्यार की बड़ी इससे और मिसाल क्या होगी, नमाज पढ़ते हैं गंगा में वजू करके'- 'बंटोगे तो कटोगे' पर कांग्रेस का पलटवार

उपचुनाव के बीच तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, चार लाख कार्यकर्ताओं का डेटा गायब

'2020 वाली गलती नहीं करेंगे, इस बार गुंडागर्दी की तो 300 बूथों पर लाठी से पिटाएंगे' सुधाकर सिंह की धमकी

दिलीप जायसवाल ने बेलागंज को अपराध मुक्त बनाने की भरी हुंकार, रोड शो में राजद पर साधा निशाना

Last Updated : Nov 10, 2024, 8:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details