गयाः बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर उप चुनाव हो रहा है. इन चारों सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. अब चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है. 11 नवंबर तक ही प्रचार प्रसार किया जा सकेगा. बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर एनडीए ने पूरी ताकत झोंक दी है. बेलागंज से एनडीए की जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रोड शो किया.
सभी सीट पर जीत का दावाः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बेलागंज में एक चुनावी बैठक भी की, जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के मंत्र बताए. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए सभी चारों सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया. दिलीप जायसवाल ने राजद पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव को अराजक और अपराधियों को संरक्षण देने वाला नेता बताया.
राजद पर हमलाः तेजस्वी के एक बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि "वह क्या करेंगे, अभी तो बाप के भरोसे राजनीति कर रहे हैं." 11 नवंबर को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेलागंज में जन सभा होनी है. इस पर उन्होंने कहा कि "छोड़िए वह सब जेल से छूटे हुए नेता हैं." उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अंतिम क्षण में ताकत झोंक दें. दिलीप जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार और देश आगे बढ़ रहा है.