पटना: बिहार में औद्योगीकरण का दौर शुरू हो रहा है, यह मानना है राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा का. उद्योग मंत्री का कहना है कि सरकार को 12000 करोड़ से अधिक के निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं. यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है. चुनाव आचार संहिता के चलते प्रक्रिया में ब्रेक लगी थी, लेकिन अब फिर से निवेशक बिहार का रुख कर रहे हैं. दूसरे राज्यों में रोड शो किया जा रहा है. फेज वाइज बिजनेस सबमिट का आयोजन किया जा रहा है.
बिजनेस कनेक्ट की तैयारीः 11 और 12 दिसंबर माह में इंटरनेशनल बिहार बिजनेस कनेक्ट आयोजित किए जाने हैं. उससे पहले उद्योगपतियों के साथ बैठकों का दौर जारी है. टेक्सटाइल को बढ़ावा देने के लिए टेक्सटाइल सबमिट का आयोजन पटना के होटल में आयोजित की गई. टेक्सटाइल सबमिट में देश की 90 छोटी और 70 बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया. उनमें से 25 उद्योगपतियों ने बेला इंडस्ट्रियल एरिया का भ्रमण किया. सरकार को टेक्सटाइल सेक्टर से काफी उम्मीदें हैं.
"केंद्र के सहयोग से हम बिहार के उद्योग को रफ़्तार देने जा रहे हैं. बिहार में दो स्पेशल इकोनामिक जोन को स्वीकृति मिल चुकी है बक्सर और बेतिया में स्पेशल इकोनामिक जोन मिलेंगे. यहां उद्योग लगाने वाले उद्योगपतियों को विशेष सहायता मिलने जा रही है."- नीतीश मिश्रा, उद्योग मंत्री