पटना : बिहार में 1 फरवरी से शुरू हुई बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का आज समापन हो गया. सोमवार 12 फरवरी को प्रथम पाली में इंटरमीडिएट साइंस कॉमर्स और आर्ट्स के लिए अतिरिक्त विषय समूह के अंतर्गत भाषा विषय की परीक्षा आयोजित की गई. वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के लिए कंप्यूटर साइंस और मल्टीमीडिया की परीक्षा. दूसरी पाली में ही इंटरमीडिएट आर्ट्स के लिए योग, फिजिकल एजुकेशन और वोकेशनल कोर्स के लिए फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी होम साइंस ज्योग्राफी जैसे विभिन्न विषयों की परीक्षा आयोजित की गई.
बिहार में इंटर की परीक्षा समाप्त: वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जानकारी दी है कि पूरे परीक्षा के दौरान दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले 45 परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है. इन पर एफआईआर दर्ज करके कानूनी कार्रवाई शुरू हुई है. दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले सबसे अधिक नालंदा जिले में 16 परीक्षार्थी पकड़े गए हैं.
पूरे प्रदेश में 205 परीक्षार्थी निष्कासित: परीक्षा के दौरान कदाचार करते पाए जाने पर 205 परीक्षार्थियों को पूरे प्रदेश से निष्कासित किया गया है. प्रदेश के 38 में से 24 जिले से ही यह निष्कासन हुए हैं. 14 जिलों में निष्कासन की संख्या शून्य रही है. सबसे अधिक नवादा में कदाचार करते पाए जाने पर 36 परीक्षार्थी और उसके बाद नालंदा में 22 परीक्षार्थी निष्कासित हुए हैं.
1523 परीक्षा केंद्र पर हुई थी परीक्षा: 1 फरवरी से 12 फरवरी तक चल इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा को लेकर प्रदेश भर में 1523 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिसमें 78 परीक्षा केंद्र पटना जिले में बने थे. इस बार प्रदेश में 1304352 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, इसमें छात्राओं की संख्या 626431 और छात्रों की संख्या 677921 है. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुरू होने की आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य रहा. इसके अलावा परीक्षार्थियों के फोटो युक्त ओएमआर शीट और आंसर बुक भी उपलब्ध कराए गए.
ये भी पढ़ें-