पटना: सीमांचल क्षेत्र से आने वाले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधान पार्षददिलीप जायसवालबिहार सरकार में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री भी हैं. हाल में ही उनको सम्राट चौधरी की जगह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. दिलीप जायसवाल के पास दोनों महत्वपूर्ण पद हैं. ऐसे में इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. अब वह सीआरपीएफ की सुरक्षा के घेरे में रहेंगे.
दिलीप जायसवाल को मिलेगी सीआरपीएफ कवर:इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर केंद्र सरकार ने दिलीप जायसवाल की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला लिया है. दिलीप जायसवाल को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. वह सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में रहेंगे. भारतीय जनता पार्टी में यह परंपरा है कि नेता का पद और कद बढ़ता है तो सुरक्षा भी बढ़ा दी जाती है.
दोनों उपमुख्यमंत्री की सुरक्षा भी बढ़ी थी:सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा जब उपमुख्यमंत्री बने थे, तब सम्राट चौधरी को जेड कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई थी, जबकि विजय कुमार सिन्हा को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली थी. ये दोनों नेता भी सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में रहते हैं. अब प्रदेश अध्यक्ष बनते ही दिलीप जायसवाल को भी वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दे दी गई है.