पटना:राजनीति में विरोधी को जहां मौका मिलता है, वहां अपने प्रतिद्वंदी पर टूट पड़ता है. विधानसभा चुनाव को लेकर जिस तरह बिहार की राजनीति गरमायी हुई है, वैसे में विपक्ष कहां इतना शानदार मौका चूकने वाला था. राज्य सरकार में मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्षदिलीप जायसवालने गलती से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'उप-मुख्यमंत्री' क्या कह दिया, आरजेडी ने इसे भारतीय जनता पार्टी की 'सियासी साजिश' बता दिया. इसी बहाने जेडीयू को 'अलर्ट' पर रहने का दांव भी चल दिया.
'उप-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी':दरअसल ये वीडियो 20 जनवरी का है. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. जहां उन्होंने नीतीश कुमार को 'उपमुख्यमंत्री' कहकर संबोधित कर दिया. अपने संबोधन में जायसवाल ने कहा,'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और हमारे लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की डबल इंजन की सरकार है.'
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और हमारे लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की जो डबल इंजन की सरकार है और साथ में जीतनराम मांझी जी, चिराग पासवान जी और उपेंद्र कुशवाहा, हम पांच पांडव हैं. महाभारत के 5 पांडव नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार है. और सामने में कौरव की सेना है, जो अराजकता, वंशवाद और परिवारवाद की सरकार चलाना चाहती है."- दिलीप जायसवाल, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी
आरजेडी का सत्ता पक्ष पर हमला:वहीं, इस बयान के सामने आने के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने सत्ता पक्ष पर जोरदार हमला बोला. आरजेडी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दिलीप जायसवाल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'उपमुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा. भाजपा ने कब नीतीश कुमार को उपमुख्यमंत्री बना दिया. ये उनके चमचे और बेलचों को भी नहीं पता चला क्या? या तो ये आइडिया चमचे-बेलचों का ही था? आगे-आगे देखिये होता है क्या?'
ये भी पढे़ं: