पटना:राजधानी पटना स्थित बिहार बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार में ओबीसी मोर्चा की बैठक आयोजित की गई. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की अगुवाई में नेताओं ने भविष्य की रणनीतियों पर मंथन किया. प्रदेश अध्यक्ष ने ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए संगठन की मजबूती पर जोर दिया.
आरक्षण पर ओबीसी मोर्चा की बैठक:बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सह भूमि सुधार और राजस्व मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संगठन की मजबूती के लिए ओबीसी मोर्चा का महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने सभी नेताओं से केंद्र की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने पर जोर देते हुए कहा कि हाल ही में पेश बजट में बिहार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई है, इसे लोगों को बताने की जरूरत है.
"भाजपा के संगठन को मजबूत करने में ओबीसी मोर्चा का अहम योगदान रहा है. आगे भी संगठन को मजबूत करने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा. आरक्षण का मसला हो या विशेष पैकेज की बात, हमें लोगों के बीच जाकर सच्चाई बताना होगा."- दिलीप जायसवाल, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी
बीजेपी चुनाव समिति की बैठक: वहीं, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चुनाव समिति की भी बैठक आयोजित की गई. इस दौरान बैठक में आगामी चुनाव से संबंधित विस्तृत चर्चा हुई. इस बैठक में दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय समेत अन्य नेता भी शामिल हुए.