पटना:बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने साफ कर दिया है कि वे इस्तीफा नहीं देंगे. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी कुर्सी पर बने हुए हैं और अंतिम दम तक लड़ाई लड़ने की तैयारी कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की जानकारी आज ही उन्हें मिली है. राष्ट्रीय जनता दल भी अध्यक्ष के पीछे खड़ी दिख रही है. 12 फरवरी को नीतीश कुमार का फ्लोर टेस्ट है.
'मैं नहीं दूंगा इस्तीफा'-अवध बिहार चौधरी:बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा है कि विधानसभा संविधान और नियमावली से चलता है. जो भी नियम रहेगा उसके मुताबिक में सदन का संचालन करूंगा. 12 फरवरी से पहले इस्तीफा देने के सवाल पर भी अध्यक्ष ने कहा कि मैं इस्तीफा क्यों दूं. संख्या बल का पता तो सदन में चलेगा और यह देखना हमारा काम नहीं है.
"हमें आज जानकारी मिली है कि मेरे ऊपर भी अविश्वास प्रस्ताव है. उस नियमावली में निहित है कि वो अविश्वास प्रस्ताव 14 दिन बाद या चौदहवें दिन लाया जा सकता है, तबतक अध्यक्ष हैं. प्रक्रिया नियमावली के तहत जो आवश्यक निर्देश रहेंगे मैं वहीं करूंगा. मैं नियम को मानने वाला व्यक्ति हूं."- अवध बिहारी चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष
अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव : बिहार विधानसभा का बजट सत्र 12 फरवरी को शुरू होने जा रहा है और पहले दिन ही हंगामा के आसार हैं. आरजेडी से ताल्लुक रखने वाले अवध बिहारी चौधरी फिलहाल विधानसभा के अध्यक्ष हैं और एनडीए नेता अविश्वास मत से पहले अवध बिहारी चौधरी को हटाना चाहते हैं.
14 दिनों के बाद लाया जा सकता है अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव: 28 जनवरी को भाजपा नेता आनंद किशोर यादव ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास का नोटिस सचिव को दे दिया है. सचिव को नोटिस देने के 14 दिनों के बाद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है. अगर 38 विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में समर्थन दे दिया तो फिर मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
दैनिक कार्यों का निपटारा कर रहे स्पीकर: फिलहाल विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी इस्तीफा देने के मूड में नहीं हैं. पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं इस्तीफा क्यों दूं सदन नियम कानून और संविधान से चलता है. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी पहले की तरह दैनिक कार्यों का निपटारा कर रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष सत्र से पहले बैठक में भी हिस्सा ले रहे हैं.