बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तेजस्वी यादव राजनीतिक दुकानदारी चला रहे हैं, जीत NDA की ही होगी'- BJP प्रदेश अध्यक्ष का दावा - BIHAR ASSEMBLY BY ELECTION

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने झारखंड और बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया, तेजस्वी यादव और पीके पर जमकर निशाना साधा.

Dilip Jaiswal
दिलीप जायसवाल, (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2024, 3:30 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा के चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है. 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. उपचुनाव को लेकर सियासी दावे शुरू हो गये हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवरा को चारों सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया था. साथ ही झारखंड में भी फिर से भाजपा को हराने की बात कही थी. अब, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस पर पलटवार किया है.

"तेजस्वी यादव यह बयान इसीलिए दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें अपनी राजनीतिक दुकानदारी चलानी है. सच्चाई यह है कि बिहार में जो विधानसभा का चुनाव हो रहा है, वहां एनडीए गठबंधन की जीत होगी. झारखंड में भी इस बार भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है."- दिलीप जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

दिलीप जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष. (ETV Bharat)

तेजस्वी की यात्रा पर तंजः तेजस्वी यादव ने बिहार में चल रही अपनी संवाद यात्रा को स्थगित कर दिया है. दिलीप जायसवाल ने इस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब बिहार के लोग बाढ़ से परेशान थे, तब तेजस्वी यादव विदेश यात्रा कर रहे थे. अब जब उन्होंने यात्रा की शुरुआत की तो जनता में अपने प्रति आक्रोश देखा होगा, हो सकता है इसी कारण तेजस्वी यादव अपनी यात्रा को रद्द कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने आज तक जितनी भी यात्रा शुरू की वह पूरा नहीं हुआ.

शराबबंदी कानून का बचावः दिलीप जायसवाल ने प्रशांत किशोर को लेकर भी बड़ा बयान दिया. कहा कि बिहार में शराबबंदी है और शराबबंदी को लेकर जिस तरह का बयान प्रशांत किशोर दे रहे हैं, वह गलत है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून में जहां कहीं भी गड़बड़ी हो रही है, उसको लेकर सरकार सजग है. सरकार कार्रवाई भी कर रही है. बता दें कि प्रशांत किशोर ने घोषणा किया है कि उनकी सरकार बनते ही शराबबंदी कानून को समाप्त कर दिया जाएगा और टैक्स के पैसे को शिक्षा में लगाया जाएगा.

पीके से कोई फर्क पड़ने वाला नहींः एक सवाल के जवाब में दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रशांत किशोर पहले से ही प्रोफेशनल आदमी हैं. वह तरह-तरह के बयान देते हैं. इसलिए भारतीय जनता पार्टी को लेकर वह कुछ से कुछ बोलते रहते हैं. बिहार में एनडीए की सरकार है और सरकार ठीक ढंग से काम कर रही है. यह बता बिहार की जनता जानती है. प्रशांत किशोर कुछ भी कर लें एनडीए गठबंधन पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

झारखंड में सीटों का तालमेलः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में एनडीए गठबंधन के बीच सीटों का तालमेल हो चुका है. कहीं भी कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड में इस बार एनडीए गठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ रहा है. वहां पर एक बार फिर से एनडीए गठबंधन की ही सरकार बनने वाली है. दिलीप जायसवाल ने झारखंड में सीटों के तालमेल होने की बात पर निश्चितंत का भाव दिखाया.

किन-किन सीटों पर हो रहा उपचुनावः बिहार के भोजपुर के तरारी, कैमूर के रामगढ़, गया के बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इन चारों सीटों के विधायक इस साल सांसद चुने गये हैं. जीतन राम मांझी गया से सांसद बने हैं, इसलिए इमामगंज सीट खाली हुई है. सुरेंद्र यादव जहानाबाद से सांसद बने हैं, इसलिए बेलागंज विधानसभा सीट खाली हुई. बक्सर से सुधाकर सिंह सांसद बने हैं, ऐसे में रामगढ़ की सीट खाली हुई है. माले के सुदामा प्रसाद आरा से सांसद बने हैं, इसलिए तरारी सीट खाली हुई है.

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details