पटना: बिहार विधानसभा के चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है. 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. उपचुनाव को लेकर सियासी दावे शुरू हो गये हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवरा को चारों सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया था. साथ ही झारखंड में भी फिर से भाजपा को हराने की बात कही थी. अब, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस पर पलटवार किया है.
"तेजस्वी यादव यह बयान इसीलिए दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें अपनी राजनीतिक दुकानदारी चलानी है. सच्चाई यह है कि बिहार में जो विधानसभा का चुनाव हो रहा है, वहां एनडीए गठबंधन की जीत होगी. झारखंड में भी इस बार भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है."- दिलीप जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
तेजस्वी की यात्रा पर तंजः तेजस्वी यादव ने बिहार में चल रही अपनी संवाद यात्रा को स्थगित कर दिया है. दिलीप जायसवाल ने इस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब बिहार के लोग बाढ़ से परेशान थे, तब तेजस्वी यादव विदेश यात्रा कर रहे थे. अब जब उन्होंने यात्रा की शुरुआत की तो जनता में अपने प्रति आक्रोश देखा होगा, हो सकता है इसी कारण तेजस्वी यादव अपनी यात्रा को रद्द कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने आज तक जितनी भी यात्रा शुरू की वह पूरा नहीं हुआ.
शराबबंदी कानून का बचावः दिलीप जायसवाल ने प्रशांत किशोर को लेकर भी बड़ा बयान दिया. कहा कि बिहार में शराबबंदी है और शराबबंदी को लेकर जिस तरह का बयान प्रशांत किशोर दे रहे हैं, वह गलत है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून में जहां कहीं भी गड़बड़ी हो रही है, उसको लेकर सरकार सजग है. सरकार कार्रवाई भी कर रही है. बता दें कि प्रशांत किशोर ने घोषणा किया है कि उनकी सरकार बनते ही शराबबंदी कानून को समाप्त कर दिया जाएगा और टैक्स के पैसे को शिक्षा में लगाया जाएगा.