पटनाःबिहार विधानसभा में आज सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू हुई. सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने अपने और पूरे सदन की ओर से सीएम नीतीश को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. उसके बाद पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने भी सीएम को बधाई दी. राजद एमएलए भाई वीरेंद्र ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि सीएम गलत लोगों के संगत में ना रहें.
सदन में विपक्ष का हंगामाःवहीं सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अपराध नियंत्रण कानून को लेकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष के लोगों को बैठने की अपील करते रहे. बता दें कि आज भी सबसे पहले प्रश्न काल और उसके बाद शून्य काल और ध्यानकर्षण हुआ. जिसमें सदस्यों के प्रश्नों का सरकार ने विस्तृत उत्तर दी. दूसरे हाफ में गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा हुई साथ ही जो बचे हुए कार्य थे, उसे भी सरकार निपटायी.
इन विभागों से पूछे गए सवालःआज प्रश्न काल में ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पर्यटन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और विधि विभाग से संबंधित प्रश्न सदस्य सदन में लाए. जिसका उत्तर संबंधित विभाग के मंत्री या फिर प्रभारी मंत्री ने दिया. आज भी प्रश्न काल के बाद शून्य काल हुआ. जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य तात्कालिक विषयों को सदन में उठाए और सरकार के संज्ञान में लाए.
बजट सत्र में गायब रहे तेजस्वी यादवःनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बजट सत्र के शुरुआती 2 दिन छोड़कर लगातार सदन से गायब हैं. जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं और उसी में व्यस्त हैं. आज भी कई स्थानों पर उनकी यात्रा है. ऐसे में सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे इसकी संभावना कम है. बता दें कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र 12 फरवरी से शुरू हुआ था लेकिन बीच में कई दिन छुट्टी रहने के कारण केवल 11 दिन ही आज लगाकर चलने वाला है.