रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार राज्य में सड़कों की स्थिति में सुधार के लिए बजट में प्रावधान करेगी. साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमने अपने घोषणा पत्र में शहरी निकायों के बारे में जो कहा है, उसके अनुसार अपने बजट में प्रावधान करने की कोशिश की है. हम छत्तीसगढ़ में सड़कों की स्थिति को सुधारने के लिए बजट में प्रावधान करेंगे, जो कांग्रेस सरकार के पांच वर्षों के दौरान खराब हो गई थीं."
निकाय चुनाव में बड़ी जीत का दावा: अरुण साव ने दावा किया कि सभी नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. अरुण साव ने कहा कि पांच साल में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जनता त्रस्त थी. जैसे विधानसभा, लोकसभा और रायपुर दक्षिण चुनाव का परिणाम आया, वैसा ही रिजल्ट नगरीय निकाय चुनाव का भी आएगा.