छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में सड़कों की हालत सुधारने के लिए बजट में प्रावधान करेंगे: डिप्टी सीएम अरुण साव - CONDITION OF ROADS IN CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने प्रदेश की सड़कों की हालत सुधारने को लेकर बड़ा बयान दिया है.

CONDITION OF ROADS IN CHHATTISGARH
डिप्टी सीएम अरुण साव (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 13, 2025, 12:25 PM IST

Updated : Feb 13, 2025, 2:19 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार राज्य में सड़कों की स्थिति में सुधार के लिए बजट में प्रावधान करेगी. साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमने अपने घोषणा पत्र में शहरी निकायों के बारे में जो कहा है, उसके अनुसार अपने बजट में प्रावधान करने की कोशिश की है. हम छत्तीसगढ़ में सड़कों की स्थिति को सुधारने के लिए बजट में प्रावधान करेंगे, जो कांग्रेस सरकार के पांच वर्षों के दौरान खराब हो गई थीं."

निकाय चुनाव में बड़ी जीत का दावा: अरुण साव ने दावा किया कि सभी नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. अरुण साव ने कहा कि पांच साल में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जनता त्रस्त थी. जैसे विधानसभा, लोकसभा और रायपुर दक्षिण चुनाव का परिणाम आया, वैसा ही रिजल्ट नगरीय निकाय चुनाव का भी आएगा.

चुनाव में लोगों का दिखा उत्साह: अरुण साव ने कहा कि कई जगहों पर सत्तर प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है. छोटे शहरों में ज्यादा मतदान हुआ है. जनता में उत्साह है. जनता ने उत्साहपूर्वक मतदान किया है.

173 निकायों के लिए मतदान हुआ है. जनता में भरपूर उत्साह है. कई जगह लंबी लाइन लगी. लोगों ने धैर्यपूर्वक मतदान किया. निर्वाचन कार्य में लगे मतदानकर्मी, सुरक्षा बल के जवान और राजनैतिक कार्यकर्ताओं को धन्यवा देता हूं- अरुण साव, डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना: अरुण साव ने निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर निशाना भी साधा. अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस के आरोप यह सिद्ध करते हैं कि मतगणना से पहले ही कांग्रेस हार मान चुकी है.

महाकुंभ स्नान के लिए विष्णुदेव कैबिनेट का प्रयागराज दौरा, बस में रामभजन करते हुए पहुंच रहे संगम
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने धान खरीदी पर साय सरकार को घेरा, नगरीय निकाय वोटिंग पर भी सवाल उठाया
नगरीय निकाय चुनाव, शनिवार को खुलेगी ईवीएम में बंद प्रत्याशियों की किस्मत, मतगणना की तैयारी तेज
Last Updated : Feb 13, 2025, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details