जयपुर.ड्रग आयुक्तालय ने राजधानी जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. मौके से बड़ी मात्रा में नशे के रूप में उपयोग होने वाले इंजेक्शन जब्त किए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये नशे के इंजेक्शन बिहार से लाकर जयपुर में बेचे जा रहे थे. ड्रग कंट्रोलर राजाराम शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भट्टा बस्ती इलाके के कांवटिया सर्किल पर एक शख्स संदिग्ध रूप से घूमते देखा गया है और उसके हाथ में एक सफेद कट्टा होने की बात कही गई. उसके बाद ड्रग आयुक्तालय की टीम भट्टा बस्ती पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और संदिग्ध शख्स की तलाशी ली गई.
वहीं, तलाशी के दौरान संदिग्ध के पास 300 से अधिक नशे के इंजेक्शन बरामद हुए. हालांकि, जब उससे इसके बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ये इंजेक्शन नशे के रूप में इस्तेमाल करने के लिए बिहार से जयपुर लाए गए हैं. इसे राजधानी के अलग-अलग स्थान पर बेचा जाना था.