कानपुर :जिला कोर्ट में गुरुवार को कुछ ऐसा हुआ कि पुलिस के सुरक्षा के दावे की पोल खुल गई. पुलिस की लापरवाही की वजह के कोर्ट में पेशी पर लाए गए गैंगस्टर का एक आरोपी फरार हो गया. इस बात की जानकारी जैसे ही आला-अफसरों को हुई तो कोर्ट परिसर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया. साथ ही सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
कोर्ट परिसर से आरोपी फरार :बता दें, सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी को आगजनी मामले में गुरुवार को फैसला सुनाया जाना था. जिसको देखते हुए कोर्ट परिसर में भारी पुलिस पर तैनात किया गया था. इसी बीच यहां नौबस्ता थाने से गैंगस्टर के आरोपी सोनू सिंह को जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी के लिए लाया गया था. तभी मौका पाकर सोनू सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार गया.
सोनू सिंह पर हत्या समेत कई मुकदमे दर्ज :नौबस्ता थाना प्रभारी जगदीश पांडे ने बताया कि गुरुवार को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया आरोपी सोनू सिंह फरार हो गया है. 29 फरवरी को आरोपी सोनू सिंह के खिलाफ NBW जारी किया था. जिसके बाद आरोपी सोनू सिंह को पड़कर न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा गया था. सोनू सिंह पर धारा 307, गैंगस्टर एक्ट और गैंग बनाकर चोरी करने के आरोप में नौबस्ता थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं.