झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आसमान छू रहे हैं सब्जियों के दाम, गोभी और टमाटर की कीमतें 100 रुपए के पार - VEGETABLE PRICES IN RANCHI

रांची में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इससे आम लोगों के साथ ही दुकानदार और सब्जी विक्रेता भी परेशान हैं.

Vegetable prices in Ranchi
रांची में सब्जी बेचता दुकानदार (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 9, 2024, 10:39 PM IST

रांची: शारदीय नवरात्र में राजधानी रांची में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. आलू, टमाटर, गोभी, नेनुआ, कद्दू के दाम इतने बढ़ गए हैं कि लोग अब किलो की जगह पाव में सब्जियां खरीद रहे हैं. रांची के हरमू सब्जी मंडी में जहां आमतौर पर अन्य सब्जी मंडियों की तुलना में दाम थोड़े कम होते हैं, वहां भी गोभी ₹120-₹150 प्रति किलो बिक रही है.

हरमू सब्जी मंडी में 20 वर्षों से खुदरा दुकान खोलकर सब्जी बेच रहे प्रदीप कुमार शौंडिक कहते हैं कि जब खरीद ही महंगी हो तो मजबूरन महंगी सब्जियां बेचनी पड़ती हैं. उन्होंने कहा कि सब्जियों के दाम में बेकाबू बढ़ोतरी से सब्जी विक्रेताओं को भी नुकसान होता है. जो लोग पहले किलो के हिसाब से सब्जियां खरीदते थे अब 250 ग्राम पर आ गए हैं, ऐसे में अगर वे दिनभर दुकान पर बैठें भी तो कम सब्जियां बेच पा रहे हैं.

गोभी और टमाटर की कीमतें 100 रुपए के पार (ईटीवी भारत)

सब्जियों के नाम कीमत (किग्रा)

  1. नया आलू 60₹
  2. गोभी 120₹-150₹
  3. टमाटर 100₹-120₹
  4. बैंगन(भंटा) 70₹-80₹
  5. कच्चा केला 60₹-70₹
  6. कद्दू 50₹-60₹
  7. नेनुआ(तुरई) 50₹-60₹
  8. प्याज 60₹-70₹
  9. लाल पालक 60₹
  10. भिंडी 50₹
  11. परवल 80₹
  12. हरा धनिया 400₹
  13. नया अदरक 200₹
  14. पुराना अदरक 400₹
  15. लहसुन 400₹
  16. कोहड़ा 40₹
  17. मूली 80₹
  18. जैतून 80₹
  19. शिमला मिर्च 120₹-150₹
  20. पालक 100₹ प्रति किलो

सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी के पीछे यह भी एक कारण

अरगोड़ा सब्जी मंडी में दुकान लगाने वाले चंदन का कहना है कि सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी के पीछे एक कारण यह भी है कि पूजा के दौरान ज्यादातर लोग नॉनवेज खाने से परहेज करते हैं, ऐसे में बिना लहसुन-प्याज के बनने वाली सब्जियों की मांग बढ़ जाती है. बारिश के कारण आपूर्ति कम और मांग ज्यादा है, जिसके कारण सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. चंदन कहते हैं कि माना जा रहा है कि मौसम ठीक होने के बाद धीरे-धीरे दाम कम होंगे, क्योंकि तब सभी थोक मंडियों में सब्जियों की आपूर्ति बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़ें:

रांची के बाजार में आलू-प्याज, टमाटर, परवल और गोभी सब हुआ महंगा! जानें, क्या है कारण - Profiteering

ऊफ ये महंगाई: महंगी हुई सब्जियां, आलू-प्याज से लेकर चावल, दाल, तेल सब महंगा! - Politics over inflation

एक तबका ऐसा जो त्योहार में भी सरकारी दाल-भात केंद्र पर निर्भर! जानिए, कैसी बीत रही मजदूर वर्ग की दिवाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details