रांची: शारदीय नवरात्र में राजधानी रांची में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. आलू, टमाटर, गोभी, नेनुआ, कद्दू के दाम इतने बढ़ गए हैं कि लोग अब किलो की जगह पाव में सब्जियां खरीद रहे हैं. रांची के हरमू सब्जी मंडी में जहां आमतौर पर अन्य सब्जी मंडियों की तुलना में दाम थोड़े कम होते हैं, वहां भी गोभी ₹120-₹150 प्रति किलो बिक रही है.
हरमू सब्जी मंडी में 20 वर्षों से खुदरा दुकान खोलकर सब्जी बेच रहे प्रदीप कुमार शौंडिक कहते हैं कि जब खरीद ही महंगी हो तो मजबूरन महंगी सब्जियां बेचनी पड़ती हैं. उन्होंने कहा कि सब्जियों के दाम में बेकाबू बढ़ोतरी से सब्जी विक्रेताओं को भी नुकसान होता है. जो लोग पहले किलो के हिसाब से सब्जियां खरीदते थे अब 250 ग्राम पर आ गए हैं, ऐसे में अगर वे दिनभर दुकान पर बैठें भी तो कम सब्जियां बेच पा रहे हैं.
सब्जियों के नाम कीमत (किग्रा)
- नया आलू 60₹
- गोभी 120₹-150₹
- टमाटर 100₹-120₹
- बैंगन(भंटा) 70₹-80₹
- कच्चा केला 60₹-70₹
- कद्दू 50₹-60₹
- नेनुआ(तुरई) 50₹-60₹
- प्याज 60₹-70₹
- लाल पालक 60₹
- भिंडी 50₹
- परवल 80₹
- हरा धनिया 400₹
- नया अदरक 200₹
- पुराना अदरक 400₹
- लहसुन 400₹
- कोहड़ा 40₹
- मूली 80₹
- जैतून 80₹
- शिमला मिर्च 120₹-150₹
- पालक 100₹ प्रति किलो
सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी के पीछे यह भी एक कारण