छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महानवमी से पहले छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी खुशखबरी, केंद्र सरकार ने दिए 6070 करोड़ - CHHATTISGARH GOT SIX HUNDRED CRORES

छत्तीसगढ़ को महानवमी से पहले केंद्र ने 6070 करोड़ की राशि दी है. सीएम ने इसके लिए पीएम और वित्त मंत्री को धन्यवाद कहा है.

CHHATTISGARH GOT SIX HUNDRED CRORES
केंद्र सरकार ने दिए 6070 करोड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 10, 2024, 8:13 PM IST

Updated : Oct 10, 2024, 8:58 PM IST

रायपुर:महा अष्टमी के दिन छत्तीसगढ़ सरकार को बड़ी खुशखबरी केंद्र सरकार की ओर से मिली है. केंद्र सरकार ने विष्णु देव साय सरकार को 6070 करोड़ का टैक्स ट्रांसफर किया है. राज्य सरकार को मिले 6070 करोड की राशि जनता के विकास के कामों पर खर्च की जाएगी. सीएम ने टैक्स ट्रांसफर का पैसा मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद कहा है.

छत्तीसगढ़ को मिले 6070 करोड़:पूरे छत्तीसगढ़ में विकास के काम तेजी से चल रहे हैं. विकास के कामों के लिए राज्य सरकार को राशि की जरुरत है. ऐसे में केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार को टैक्स ट्रांसफर का 6070 करोड़ भेज दिया है. सीएम ने कहा कि त्योहार के मौके पर मिले इस भेंट से जनता के हितों का काम होगा. प्रदेशवासियों के लिए ये उपहार अपने आप में अनुपम है. सीएम ने कहा कि इन पैसों से राज्य के वित्तीय संसाधनों को और मजबूत किया जाएगा. प्रदेश में जो विकास की योजनाएं चल रही हैं उसमें तेजी आएगी. सीएम ने पीएम और वित्त मंत्री को इसके लिए आभार जताया है.

छत्तीसगढ़ राज्य को कर हस्तांतरण के तहत 6,070 करोड़ रुपए स्वीकृत करने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का हार्दिक आभार. त्योहारों के उपलक्ष्य में यह राशि मोदी सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को मिला अनुपम उपहार है.:विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री

छत्तीसगढ़ को कर हस्तांतरण के तहत 6,070 करोड़ रुपए स्वीकृत करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का आभार। यह राशि प्रदेशवासियों के लिए दिवाली से ठीक पहले अनमोल उपहार है, जिसका उपयोग विकास व जनकल्याण में किया जाएगा.: ओपी चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़

महानवमी पर छत्तीसगढ़ को सौगात: सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार के मिले पैसों से जनकल्याणकारी योजनाओं में तेजी लाई जाएगी. विष्णु देव साय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास के काम तेजी से हो रहे हैं. सरकार की कोशिश है कि छत्तीसगढ़ विकास के रास्ते पर और तेज गति से आगे बढ़े. सीएम ने जनता को भरोसा दिलाया है कि छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है. हर हाल में विकास का काम तय समय पर पूरा किया जाएगा.

दिल्ली में नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक, सीएम साय होंगे शामिल, अबूझमाड़ में मारे गए हैं 31 नक्सली - Amit Shah review meeting
अबूझमाड़ एनकाउंटर को अंजाम देने वाले जांबाजों से मिले गृहमंत्री, बोले जवानों के पराक्रम से बस्तर में आएगी शांति - Narayanpur Encounter update
सीएम विष्णु देव साय का बस्तर के युवाओं से संवाद - CM dialogue with youth
बस्तर के आदिवासियों को मिलेगी बड़ी सौगात, 4 अक्टूबर को सीएम का बीजापुर और दंतेवाड़ा दौरा - CM visit to Bastar
Last Updated : Oct 10, 2024, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details