गौरेला पेंड्रा मरवाही :जिला खनिज विभाग ने इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के ठेकेदारों द्वारा अवैध रूप से भंडारित किए गए सैकड़ों ट्रैक्टर रेत को जब्त कर लिया. रेलवे ठेका कंपनी को बड़े पैमाने पर रेत का उपयोग किया जाना है.लेकिन अवैध रूप से रेत का भंडारण एवं परिवहन करके शासन को करोड़ों का राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं. खनिज विभाग की फिलहाल पूरे मामले पर रेलवे ठेकेदारों से रेत से मिले रॉयल्टी का पता लगा रहा है.
कहां का है मामला ?:कोटमी के देवरी कला गांव स्थित इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के बैचिंग प्लांट में सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली रेत प्रतिदिन आता हैं. जिनके पास कोई भी खनिज अनुज्ञा पत्र नहीं है. रेलवे ठेका कंपनी बेखौफ होकर में ट्रैक्टर ट्रालियों से रेत परिवहन और भंडारण करवा रहा है. जिससे शासन को लाखों रुपए की राजस्व हानि हो रही है. सूचना मिलने पर जिला खनिज अधिकारी कोटमी कला के देवरीकला स्थित बैचिंग प्लांट पर छापामार कार्रवाई की.
छापेमारी में अवैध रेत का भंडारण :जिसमें रेत के एक बड़े भंडारण को पकड़ा गया है. मौके पर सैकड़ों हाईवा रेत डंप थी. जिसकी ना कोई रॉयल्टी है ना आने के माध्यम का रिकॉर्ड. ऐसे में इतने बड़े पैमाने पर रेत कहां से लाया गया इसका जवाब रेलवे ठेकेदार ही बता पाएंगे. वही मौके पर ट्रैक्टर ट्रॉली से रेत लाया जाना स्पष्ट दिखाई दे रहा था. जो स्थानीय नदियों से ही अवैध उत्खनन कर मंगाई जा रही थी. जिसे जिला खनिज विभाग ने जब्त कर लिया.