छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जीपीएम खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, रेलवे ठेकेदार के अवैध रेत भंडारण को किया जब्त - GPM MINERAL DEPARTMENT

जीपीएम खनिज विभाग ने पेड्रा के सारबहरा से गेवरारोड लाइन के पास अवैध रेत भंडारण पर कार्रवाई की है.

Big action by GPM Mineral Department
जीपीएम खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 10, 2024, 6:43 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही :जिला खनिज विभाग ने इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के ठेकेदारों द्वारा अवैध रूप से भंडारित किए गए सैकड़ों ट्रैक्टर रेत को जब्त कर लिया. रेलवे ठेका कंपनी को बड़े पैमाने पर रेत का उपयोग किया जाना है.लेकिन अवैध रूप से रेत का भंडारण एवं परिवहन करके शासन को करोड़ों का राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं. खनिज विभाग की फिलहाल पूरे मामले पर रेलवे ठेकेदारों से रेत से मिले रॉयल्टी का पता लगा रहा है.

कहां का है मामला ?:कोटमी के देवरी कला गांव स्थित इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के बैचिंग प्लांट में सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली रेत प्रतिदिन आता हैं. जिनके पास कोई भी खनिज अनुज्ञा पत्र नहीं है. रेलवे ठेका कंपनी बेखौफ होकर में ट्रैक्टर ट्रालियों से रेत परिवहन और भंडारण करवा रहा है. जिससे शासन को लाखों रुपए की राजस्व हानि हो रही है. सूचना मिलने पर जिला खनिज अधिकारी कोटमी कला के देवरीकला स्थित बैचिंग प्लांट पर छापामार कार्रवाई की.

अवैध रेत भंडारण पर बड़ी कार्रवाई (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

छापेमारी में अवैध रेत का भंडारण :जिसमें रेत के एक बड़े भंडारण को पकड़ा गया है. मौके पर सैकड़ों हाईवा रेत डंप थी. जिसकी ना कोई रॉयल्टी है ना आने के माध्यम का रिकॉर्ड. ऐसे में इतने बड़े पैमाने पर रेत कहां से लाया गया इसका जवाब रेलवे ठेकेदार ही बता पाएंगे. वही मौके पर ट्रैक्टर ट्रॉली से रेत लाया जाना स्पष्ट दिखाई दे रहा था. जो स्थानीय नदियों से ही अवैध उत्खनन कर मंगाई जा रही थी. जिसे जिला खनिज विभाग ने जब्त कर लिया.

रेलवे ठेकेदार के अवैध रेत भंडारण को किया जब्त (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

सूचना मिलने पर मौके पर दबिश दी गई थी. जहां एक हजार घन मीटर रेत और 700 घन मीटर गिट्टी उन्हें मिला है. संबंधित को नोटिस जारी कर दस्तावेज मांगा गया है.दस्तावेज के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी - सबीना खान, जिला खनिज अधिकारी

नदियों के उद्गम स्थल के नाम से प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में रेत की एक भी घोषित खदानें नहीं है जिससे, रेत का उत्खनन किया जा सके. फिर भी रेत के उपयोग करने वाले इन नदियों से रेत का अवैध रूप से उत्खनन कर रहे हैं. खनिज विभाग इस पर कार्रवाई भी करता है. ऐसे में रेलवे की ठेका कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड इन्हीं छोटी-छोटी नदियों से अवैध उत्खनन कर बड़े पैमाने पर रेत का दोहन कर रहा है. जिस पर ना कोई रॉयल्टी है ना कोई रेत का भंडारण. ऐसे में रेत की कालाबाजारी जोरों पर है.

भरतपुर में रेत का अवैध भंडारण, प्रशासन ने कार्रवाई की कही बात

महासमुंद में बेखौफ रेत माफिया, जनप्रतिनिधि ने अधिकारियों पर लगाये गंभीर आरोप

महासमुंद सुसाइड केस: नेशनल प्लेयर थी भूमिका, बेटियों को याद कर ग्रामीणों की आंखे हो जाती हैं नम

ABOUT THE AUTHOR

...view details