राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर रेलवे स्टेशन पर DRI का बड़ा एक्शन, 1.80 करोड़ का 2.4 किलो सोना बरामद, 4 गिरफ्तार - DRI Action in Jaipur

जयपुर रेलवे स्टेशन पर सोना तस्करी के खिलाफ डीआरआई की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. 2.4 किलो सोने के साथ टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनमें से एक आरोपी को कोलकाता रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है.

DRI ACTION IN JAIPUR
जयपुर रेलवे स्टेशन पर सोना बरामद (Photo : Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 27, 2024, 7:09 AM IST

जयपुर. डीआरआई की टीम ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीआरआई ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर 2.4 किलो सोने के साथ तस्करी मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. टीम ने तीन आरोपियों को जयपुर रेलवे स्टेशन और एक आरोपी को कोलकाता स्टेशन से गिरफ्तार किया है. कोलकाता से ट्रेन में तस्करी का सोना जयपुर लाया गया था. पकड़े गए तस्करी की सोने की कीमत करीब 1.80 करोड़ बताई जा रही है. बुधवार को डीआरआई ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है.

जानकार सूत्रों के मुताबिक डीआरआई ने खुफिया इनपुट के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीआरआई अधिकारियों को इनपुट मिला था कि कोलकाता से जयपुर आ रही ट्रेन में सोना तस्करी की जा रही है. डीआरआई की टीम ने संदिग्ध यात्रियों को पकड़कर पूछताछ की, तो यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाए. चेकिंग करने पर यात्रियों के कमर में बेल्ट के पास छोटे-छोटे टुकड़ों में छुपा कर लाया जा रहा तस्करी का सोना बरामद हुआ. डीआरआई की टीम ने सोने की डिलीवरी लेने वाले और मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपियों को जयपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. वहीं चौथे आरोपी को कोलकाता रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. यात्रियों के पास करीब 2.4 किलो तस्करी का सोना बरामद किया गया है. सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1.80 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

बांग्लादेश से की थी सोने की तस्करी :बता दें कि तस्करी में संलिप्त चारों आरोपी नागौर जिले के निवासी है. आरोपी बांग्लादेश से विदेशी सोने की तस्करी करके लाए थे. आरोपियों ने कोलकाता में सोने पर लगे विदेशी हॉलमार्क को हटा दिया था. इसके बाद कोलकाता से ट्रेन में तस्करी का सोना लेकर जयपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे. जहां पर डीआरआई ने उन्हें दबोच लिया. बुधवार को चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है.

इसे भी पढ़ें :जयपुर एयरपोर्ट पर 1.34 करोड़ का सोना पकड़ा, रेक्टम में छिपाकर मस्कट से लाए थे यात्री

डीआरआई की टीम सोना तस्करी के मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल है. अब तक कितनी सोना तस्करी की जा चुकी है. आशंका जताई जा रही कि इस सोना तस्करी मामले में कई बड़े तस्करों के नाम भी आ सकते हैं. सोना तस्कर पहले फ्लाइट से सोना तस्करी कर रहे थे, लेकिन अब ट्रेनों से भी सोना तस्करी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details