जयपुर. डीआरआई की टीम ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीआरआई ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर 2.4 किलो सोने के साथ तस्करी मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. टीम ने तीन आरोपियों को जयपुर रेलवे स्टेशन और एक आरोपी को कोलकाता स्टेशन से गिरफ्तार किया है. कोलकाता से ट्रेन में तस्करी का सोना जयपुर लाया गया था. पकड़े गए तस्करी की सोने की कीमत करीब 1.80 करोड़ बताई जा रही है. बुधवार को डीआरआई ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है.
जानकार सूत्रों के मुताबिक डीआरआई ने खुफिया इनपुट के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीआरआई अधिकारियों को इनपुट मिला था कि कोलकाता से जयपुर आ रही ट्रेन में सोना तस्करी की जा रही है. डीआरआई की टीम ने संदिग्ध यात्रियों को पकड़कर पूछताछ की, तो यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाए. चेकिंग करने पर यात्रियों के कमर में बेल्ट के पास छोटे-छोटे टुकड़ों में छुपा कर लाया जा रहा तस्करी का सोना बरामद हुआ. डीआरआई की टीम ने सोने की डिलीवरी लेने वाले और मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपियों को जयपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. वहीं चौथे आरोपी को कोलकाता रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. यात्रियों के पास करीब 2.4 किलो तस्करी का सोना बरामद किया गया है. सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1.80 करोड़ रुपये बताई जा रही है.