राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक में ACB की बड़ी कार्रवाई, एक लाख की रिश्वत राशि के साथ उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक गिरफ्तार - ACB Action - ACB ACTION

ACB Action In Tonk, एसीबी की टीम ने शुक्रवार को टोंक में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक और एक वरिष्ठ सहायक को एक लाख की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, मामले में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी दबोचा गया है.

ACB Action In Tonk
टोंक में ACB की बड़ी कार्रवाई (ETV BHARAT Tonk)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 9, 2024, 3:35 PM IST

टोंक :भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने टोंक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक के साथ ही बूंदी जिला उद्योग केंद्र में तैनात वरिष्ठ सहायक को एक लाख की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, इस मामले में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए उसे भी दबोचा गया है. एसीबी के डीएसपी पारस मल ने बताया कि एसीबी को लगातार टोंक जिला उद्योग केंद्र में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थी. इस पर एसीबी ने कुछ मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लिया था और शुक्रवार को कार्रवाई की गई.

वहीं, टोंक जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सुल्तानसिंह मीणा के साथ ही बूंदी उद्योग केंद्र में कार्यरत वरिष्ठ सहायक अजय खंडेलवाल को एक लाख की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही वरिष्ठ सहायक अजय खंडेलवाल के घर से छह लाख नकद भी बरामद किया गया है. एसीबी ने मोबाइल नंबरों के सर्विलांस के आधार पर जयंत जैन नाम के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी दबोचा है.

इसे भी पढ़ें -घूसखोर लेखा अधिकारी ने रिश्वत में मांगा घी - ACB Action In Jhalawar

टोंक में कार्रवाई को लेकर भीलवाड़ा एसीबी के डीएसपी पारस मल ने बताया कि एसीबी को टोंक उद्योग केंद्र में भ्रष्टाचार होने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी. ऐसे में कुछ मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लिया गया. वहीं, भ्रष्टाचार की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को टोंक में एसीबी टीम ने जिला महाप्रबंधक सुल्तानसिंह मीणा और वरिष्ठ सहायक अजय खंडेलवाल को रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही मामले में जयंत जैन नाम के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी पकड़ा गया है.

जयपुर, भीलवाड़ा और टोंक की टीमों ने की कार्रवाई : एसीबी के महानिदेशक रवि मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी मुख्यालय की तकनीकी शाखा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. उसके आधार पर शिकायतों का सत्यापन किया गया. उसके बाद टोंक एसीबी के डीएसपी झाबरमल शर्मा, भीलवाड़ा एसीबी के डीएसपी पारस मल और एसीबी इकाई एआईयू के निरीक्षक सज्जन कुमार के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मौके से टीम ने एक लाख की रिश्वत राशि के साथ टोंक जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सुल्तानसिंह मीणा और वरिष्ठ सहायक को गिरफ्तार किया गया. वहीं, वरिष्ठ सहायक के घर से छह लाख की नकद राशि बरामद हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details